UPSC ने CDS Exam 1 2026 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जानिए 451 पदों पर भर्ती के लिए जरूरी योग्यता, फीस और आवेदन प्रक्रिया, साथ ही पढ़ें इस बार IMA, INA, AFA में कितनी-कितनी सीटें हैं।
UPSC CDS Vacancy 2026: यूपीएससी ने साल 2026 की पहली CDS परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अगर आप आर्मी, नेवी या एयर फोर्स में ऑफिसर बनने का सपना देख रहे हैं, तो यह आपके लिए बड़ा मौका है। नोटिफिकेशन जारी करने के साथ ही आयोग ने ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है और फॉर्म भरने की लास्ट डेट 30 दिसंबर 2025 तय की गई है। इच्छुक उम्मीदवार सीधे UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के जरिए तीनों सेनाओं की अकादमियों में कुल 451 पदों पर चयन किया जाएगा। IMA, INA, AFA किसमें कितनी सीटें हैं, पात्रता से लेकर आवेदन प्रक्रिया तक पूरी डिटेल जानने के लिए आगे पढ़ें।
UPSC CDS Vacancy Details: कितने पदों पर भर्ती होगी?
UPSC ने इस बार CDS I 2026 के लिए कुल 451 सीटें निकाली हैं। एकेडमी वाइज पोस्ट इस तरह हैं-
- इंडियन मिलिट्री एकेडमी (IMA): 100 पद
- इंडियन नेवल एकेडमी (INA): 26 पद
- एयर फोर्स एकेडमी (AFA): 32 पद
- ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (OTA): 293 पद
ये भी पढ़ें- UPSC CSE क्रैक करने में मास्टर्स वाले पीछे और ग्रेजुएट आगे, देखें पिछले 5 सालों का ट्रेंड
UPSC CDS Eligibility: कौन-कौन अप्लाई कर सकता है?
एजुकेशन क्वालिफिकेशन
- आईएमए और ओटीए: किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन।
- भारतीय नौसेना अकादमी: इंजीनियरिंग में डिग्री जरूरी।
- वायु सेना अकादमी: ग्रेजुएशन, लेकिन 12वीं में फिजिक्स और मैथ्स होना चाहिए, या फिर BE या BTech वाले भी आवेदन कर सकते हैं।
UPSC CDS 2026 Application Fee: आवेदन शुल्क कितना लगेगा?
सभी कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपए हैं। महिला उम्मीदवार, SC और ST कैटेगरी को फीस नहीं देनी है। फीस पेमेंट कार्ड, यूपीआई या नेट बैंकिंग से किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- UPSC Interview 2025: गिरगिट रंग क्यों बदलता है? जानें IAS इंटरव्यू के 7 कॉमन साइंस सवालों के जवाब
UPSC CDS 2026 Exam 1 How to Apply: आवेदन कैसे करें?
अप्लाई करने के लिए नीचे दिए गए आसान स्टेप्स फॉलो करें-
- सबसे पहले UPSC की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर CDS Exam 1 2026 का लिंक दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
- नई विंडो में रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा, यहां अपनी बेसिक जानकारी भरकर रजिस्टर करें।
- इसके बाद पूरा आवेदन फॉर्म भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फीस का भुगतान करें।
- सबमिट करने के बाद कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड कर लें।
- भविष्य के लिए एक प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रखना न भूलें।
जो उम्मीदवार डिफेंस में करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए यह भर्ती बेहतरीन मौका है। अधिक जानकारी और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए कैंडिडेट UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। ऑफिशियल नोटिफिकेशन और आवदेन करने के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।
