
IBPS PO Next Step After Mains Result 2025: आईबीपीएस पीओ मेन्स रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद सफल उम्मीदवारों के लिए अब सबसे अहम चरण शुरू हो चुका है। रिजल्ट चेक करने के बाद हर स्टूडेंट के मन में यही बात चल रही हैं, इंटरव्यू की तैयारी कैसे करें? रिजल्ट के साथ ही इंटरव्यू एडमिट कार्ड भी जारी किया जा चुका है। इसमें आपकी इंटरव्यू डेट, टाइम और वेन्यू की डिटेल्स हैं। कई कैंडिडेट्स यह गलती करते हैं कि एडमिट कार्ड बाद में डाउनलोड करते हैं, जिससे डिटेल्स मिस हो जाती हैं। इसे तुरंत डाउनलोड करें और 2-3 हार्ड कॉपी निकालकर सुरक्षित रखें।
IBPS ने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए ऑनलाइन लिंक एक्टिव कर दिया है। अक्सर कैंडिडेट फोटो, सिग्नेचर या रिजर्व कैटेगरी डॉक्यूमेंट गलत फॉर्मेट में अपलोड कर देते हैं और बाद में रिजेक्शन का सामना करना पड़ता है। इन डॉक्यूमेंट की डिजिटल कॉपी अभी ही तैयार रखें-
इस बार खास बात ये है कि इंटरव्यू से पहले पर्सनालिटी टेस्ट या सेल्फ प्रोफाइल असेसमेंट 12 दिसंबर से शुरू हो रहा है। यह IBPS का नया फॉर्मेट है जो आपके कम्यूनिकेशन स्टाइल, लीडरशिप, डिसिजन मेकिंग और बेसिक बैकिंग अवेयरनेस को आंकता है। इंटरव्यू 16 दिसंबर से 24 दिसंबर 2025 तक होंगे, यानी आपके पास तैयारी के लिए लिमिटेड टाइम है।
कट-ऑफ इस बार बेहद दिलचस्प रही है, जनरल और ओबीसी की कट-ऑफ बराबर रही (75.75), जबकि एससी, एसटी की कट-ऑफ काफी कम है। इससे दो बातें साफ हैं, फाइनल मेरिट में इंटरव्यू परफॉर्मेंस बड़ा रोल प्ले करेगा। जिनका स्कोर सेफ जोन में है, वे मजबूत स्थिति में हैं।
ये भी पढ़ें- SSC GD Constable Salary 2026: चयनित होने पर मंथली सैलरी कितनी मिलेगी?
IBPS की फाइनल मेरिट दो चीजों से मिलकर बनती है-
ये भी पढ़ें- जॉब इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ये 7 सवाल, जानिए कैसे दें परफेक्ट जवाब
जनवरी 2026 में फाइनल रिजल्ट घोषित होने की संभावना है। उसके तुरंत बाद बैंक अलॉटमेंट और फरवरी-मार्च 2026 के बीच जॉइनिंग प्रोसेस शुरू होने की उम्मीद है। IBPS की टाइमलाइन आमतौर पर इसी पैटर्न पर चलती है, इसलिए तैयारी भी उसी हिसाब से सेट रखें।