Pariksha Pe Charcha 2026: रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 11 जनवरी, ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई

Published : Dec 10, 2025, 04:46 PM IST
Pariksha Pe Charcha 2026 Registration

सार

Pariksha Pe Charcha 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन जारी है। जानिए पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए स्कूल स्टूडेंट, टीचर्स व पैरेंट्स ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें और आवेदन करने की लास्ट डेट कब तक है। पूरी डिटेल नीचे पढ़ें।

Pariksha Pe Charcha 2026 Registration: एग्जाम सीजन नजदीक आते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चर्चित कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ एक बार फिर सुर्खियों में है। साल 2026 के लिए Pariksha Pe Charcha (PPC 2026) का रजिस्ट्रेशन ऑफिशियली शुरू हो चुका है। हर साल की तरह इस बार भी बड़ी संख्या में छात्र, माता-पिता और शिक्षक इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए आवेदन कर रहे हैं। यह PPC का 9वां एडिशन है और शुरुआत होते ही देशभर में इसका शानदार रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। यह कार्यक्रम छात्रों को परीक्षा के तनाव से दूर रखते हुए स्मार्ट तैयारी का रास्ता दिखाता है, इसलिए हर साल इसमें लाखों लोग शामिल होते हैं। जानिए परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कब तक कर सकते हैं, आवेदन का तरीका क्या है?

PPC 2026 Registration कब तक कर सकते हैं?

Pariksha Pe Charcha 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 11 जनवरी 2026 है। अब तक 6.80 लाख से ज्यादा लोग रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं। जिसमें 6,16,748 छात्र, 50,110 शिक्षक और 13,185 माता-पिता शामिल हैं। रजिस्ट्रेशन लिंक ऑफिशियल वेबसाइट innovateindia1.mygov.in पर उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें- US में 80000 वीजा कैंसल होने के बीच जानें दुनिया में कितने तरह के VISAS होते हैं? 

Pariksha Pe Charcha 2026 में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

अगर आप भी PPC 2026 का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स फॉलो कर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं-

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट innovateindia1.mygov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर दिख रहे Pariksha Pe Charcha 2026 Registration लिंक पर क्लिक करें।
  • आपके सामने नया पेज खुलेगा, जहां आपको अपनी बेसिक डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन पूरा होते ही आवेदन फॉर्म भरें।
  • अब सबमिट बटन पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड कर लें।
  • भविष्य की जरूरत के लिए प्रिंट आउट संभालकर रखें।

Pariksha Pe Charcha 2026 Registration Direct link

पिछले साल PPC 2025 में कितने लोग जुड़े थे?

2025 में यह कार्यक्रम 10 फरवरी को आयोजित हुआ था। उस वर्ष 3.30 करोड़ से ज्यादा छात्र, 20.71 लाख से अधिक शिक्षक और 5.51 लाख से ज्यादा माता-पिता कार्यक्रम से जुड़े थे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने परीक्षा की तैयारी, तनाव से निपटने, करियर चयन और लाइफ मैनेजमेंट जैसे मुद्दों पर बेहद सरल भाषा में छात्रों को मार्गदर्शन दिया था। लाइव प्रसारण पीएम के YouTube चैनल और X प्रोफाइल से किया गया था।

ये भी पढ़ें- Board Exam 2026: 10वीं मैथ्स में 90+ मार्क्स कैसे लाएं?

क्यों जरूरी है परीक्षा पे चर्चा?

हर साल ये कार्यक्रम छात्रों को सकारात्मक सोच, तनाव-मुक्त पढ़ाई और बेहतर एग्जाम स्ट्रेटेजी देने पर फोकस करता है। यही वजह है कि PPC अब देश के सबसे पसंद किए जाने वाले इंटरएक्टिव कार्यक्रमों में शामिल हो चुका है।

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी दे रही है 7 फ्री डेटा साइंस कोर्स करने का मौका, जानिए पूरी डिटेल
School Timings Changed: अब सुबह-सुबह नहीं जाना पड़ेगा स्कूल, इस शहर में बदली क्लास टाइमिंग