JEECUP Result 2025: आज आयेगा यूपी पॉलिटेक्निक रिजल्ट, कैसे चेक करें स्कोरकार्ड, कटऑफ और काउंसलिंग डिटेल्स

Published : Jun 21, 2025, 12:04 PM ISTUpdated : Jun 21, 2025, 12:26 PM IST
JEECUP Result 2025

सार

UP Polytechnic Entrance Exam Result 2025: यूपी पॉलिटेक्निक रिजल्ट 2025 आज 21 जून को जारी होने की संभावना है। कैंडिडेट अपना स्कोरकार्ड jeecup.admissions.nic.in पर देख सकते हैं। जानिए कैसे चेक करें रिजल्ट।

JEECUP Polytechnic Result 2025 Date: उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा (JEECUP 2025) के रिजल्ट का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है। जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल, उत्तर प्रदेश (JEECUP) आज यानी 21 जून 2025 को UPJEE Polytechnic Result 2025 जारी करने जा रहा है। रिजल्ट जारी होने के बाद परीक्षा में शामिल कैंडिडेट अपना स्कोर कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। जानिए JEECUP रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें?

कब और कैसे चेक करें JEECUP रिजल्ट 2025?

JEECUP रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद छात्र नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपना स्कोर चेक कर सकते हैं-

  • अपना रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले JEECUP की ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं।
  • अब होमपेज पर ‘UPJEE Polytechnic Result 2025’ लिंक पर क्लिक करें। (रिजल्ट जारी करने के बाद एक्टिव होगा)
  • इसके बाद दिए गए स्थान पर अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालकर सबमिट करें।
  • सबमिट करते ही स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिख जाएगा, उसे डाउनलोड करें।
  • भविष्य की जरूरत के लिए अपने स्कोरकार्ड का एक प्रिंट भी निकाल कर जरूर रख लें।

कब जारी हुई थी JEECUP आंसर की?

JEECUP ने रिजल्ट से पहले प्रोविजनल आंसर की जारी की थी जिसपर परीक्षा में शामिल कैंडिडेट्स 15 जून 2025 तक आपत्ति दर्ज कर सकते थे। आपत्ति दर्ज करने के लिए हर सवाल पर ₹100 फीस भरनी थी। सही पाई गई आपत्ति पर कैंडिडेट की फीस रिफंड कर दी जाती है और फाइनल आंसर में पहले की गलती को ठीक कर दिया जाता है। बता दें कि फाइनल आंसर की के आधार पर ही रिजल्ट तैयार किया जाता है।

JEECUP 2025 कट-ऑफ और काउंसलिंग डेट

JEECUP रिजल्ट के साथ ही कैटेगरी वाइज कट-ऑफ मार्क्स भी जारी होने की संभावना है। जो छात्र कट-ऑफ को क्वालिफाई करेंगे, उन्हें ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। काउंसलिंग शेड्यूल और नियमों की जानकारी जल्द ही वेबसाइट पर अपडेट कर दी जाएगी।

कब हुआ था JEECUP 2025 एग्जाम ?

इस साल UP Polytechnic Entrance Exam 2025 का आयोजन 5 जून से 13 जून तक किया गया था। यह एक स्टेट लेवल एग्जाम है, जिसके जरिए उत्तर प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट पॉलिटेक्निक कॉलेजों में एडमिशन मिलता है। अधिक जानकारी और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर विजिट कर सकते हैं।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?