
JNUSU Election Result 2025 United Left Wins: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) छात्रसंघ चुनाव 2025 के नतीजे घोषित हो चुके हैं। इस बार यूनाइटेड लेफ्ट गठबंधन ने चारों प्रमुख पदों पर शानदार जीत दर्ज की है। लेफ्ट की उम्मीदवार अदिति मिश्रा ने प्रेसिडेंट का पद अपने नाम किया है। इसके साथ ही उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव के पद भी लेफ्ट गठबंधन ने जीत लिए हैं। इस जीत के साथ यूनाइटेड लेफ्ट ने एक बार फिर JNU की छात्र राजनीति में अपनी मजबूत वापसी दर्ज कराई है।
प्रेसिडेंट पद पर अदिति मिश्रा (लेफ्ट यूनाइटेड) जीतीं
उपाध्यक्ष पद पर के. गोपिका (लेफ्ट यूनाइटेड) जीतीं
महासचिव पद पर सुनील यादव (लेफ्ट यूनाइटेड) जीते
संयुक्त सचिव पद पर दानिश (लेफ्ट यूनाइटेड) जीते
इस बार JNU में छात्रसंघ चुनाव को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया। 4 नवंबर, मंगलवार को वोटिंग हुई थी। करीब 9,043 छात्र वोट देने के योग्य थे, जिनमें से 67% छात्रों ने मतदान किया। हालांकि यह पिछले चुनाव की तुलना में थोड़ा कम रहा। 2024 में 70% और 2023-24 में रिकॉर्ड 73% मतदान हुआ था। कुल मिलाकर, कैंपस में पूरा माहौल चुनावी रंग में रंगा हुआ नजर आया।
इस बार यूनाइटेड लेफ्ट ने सभी चारों पदों- अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव पर जीत हासिल की है। 5540 वोटों की गिनती के बाद चारों विजेताओं और अन्य उम्मीदवारों को मिले वोटों की संख्या नीचे देखें-
ये भी पढ़ें- तेजस्वी यादव की पत्नी कितनी पढ़ी-लिखी, बैंक से केबिन क्रू तक की नौकरी
इस साल के चुनाव परिणामों ने एक बार फिर साबित किया कि JNU में लेफ्ट विचारधारा की पकड़ अब भी मजबूत है। यूनाइटेड लेफ्ट गठबंधन की इस जीत को छात्र राजनीति में उनकी विचारधारा और एकजुटता का परिणाम माना जा रहा है। कई छात्रों ने इस जीत को लोकतांत्रिक मूल्यों और छात्र एकता की जीत बताया।
JNUSU Election Results 2025 ने एक बार फिर JNU की राजनीति में लेफ्ट को शीर्ष पर ला खड़ा किया है। अदिति मिश्रा के नेतृत्व में नई टीम से छात्रों को उम्मीद है कि आने वाले समय में यूनिवर्सिटी में छात्रों की आवाज और मजबूत होगी। अब सभी की नजरें नई छात्रसंघ कमेटी के कामकाज और उनके आने वाले फैसलों पर होंगी।
ये भी पढ़ें- JNU Election Results 2025: आदिति मिश्रा कौन हैं? लेफ्ट प्रेसिडेंट पद उम्मीदवार रेस में आगे