Hindi

तेजस्वी यादव की पत्नी कितनी पढ़ी-लिखी, बैंक से केबिन क्रू तक की नौकरी

Hindi

तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव

बिहार के डिप्टी सीएम रह चुके और अब बिहार चुनाव 2025 में महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव खूब सुर्खियों में है। इन सबके बीच उनकी पत्नी राजश्री यादव भी चर्चा में रहती हैं।

Image credits: Rajshree Yadav/facebook
Hindi

तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव कौन हैं?

राजश्री यादव (पहले रचेल गोडिन्हो) हरियाणा के रेवाड़ी जिले की रहने वाली हैं और एक ईसाई परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता चंडीगढ़ के एक स्कूल में प्रिंसिपल रहे हैं।

Image credits: Rajshree Yadav/x.com
Hindi

कितनी पढ़ी-लिखी हैं राजश्री यादव

राजश्री यादव की स्कूलिंग दिल्ली के डीपीएस आरके पुरम से हुई है। यहीं वह तेजस्वी यादव से मिली थीं। राजश्री शुरू से ही पढ़ाई में होशियार रही। उन्होंने ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है।

Image credits: Rajshree Yadav/x.com
Hindi

तेजस्वी यादव से शादी से पहले क्या करती थीं राजश्री यादव

पढ़ाई के बाद राजश्री यादव ने Barclays Bank में नौकरी की थी। यहां उन्होंने कुछ सालों तक काम किया और फिर एविएशन इंडस्ट्री में कदम रखा। उन्होंने केबिन क्रू के तौर पर भी काम किया।

Image credits: Rajshree Yadav/facebook
Hindi

राजश्री यादव और तेजस्वी यादव का मजबूत रिश्ता

दोनों की दिल्ली के स्कूल में मुलाकात के बाद दोस्ती हुई और वक्त के साथ ये रिश्ता गहराता चला गया। दोनों की बॉन्डिंग इतनी मजबूत रही कि करियर के उतार-चढ़ाव में भी रिश्ता अटूट रहा।

Image credits: Rajshree Yadav/x.com
Hindi

तेजस्वी यादव से शादी के बाद रचेल गोडिन्हो से बनी राजश्री यादव

साल 2021, दिसंबर में तेजस्वी यादव और रचेल गोडिन्हो ने दिल्ली में शादी की। इसमें परिवार के कुछ करीबी लोग ही मौजूद थे। बाद में रचेल ने हिंदू रीति से नाम बदलकर राजश्री यादव रख लिया।

Image credits: Rajshree Yadav/x.com
Hindi

पति से ज्यादा पढ़ी-लिखी हैं राजश्री यादव

जहां तेजस्वी यादव ने सिर्फ कक्षा 9वीं तक की पढ़ाई की है, वहीं राजश्री ने ग्रेजुएशन पूरी की और कॉर्पोरेट सेक्टर में काम किया।

Image credits: Rajshree Yadav/facebook
Hindi

अब परिवार और पब्लिक लाइफ पर ध्यान दे रहीं राजश्री

शादी के बाद राजश्री यादव ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ब्रेक लेकर पूरी तरह परिवार और पति के राजनीतिक करियर पर फोकस कर लिया। कपल के दो बच्चे हैं एक बेटी और एक बेटा।

Image credits: Rajshree Yadav/x.com
Hindi

तेजस्वी यादव के साथ सार्वजनिक कार्यक्रमों में नजर आती हैं राजश्री यादव

राजश्री यादव अक्सर तेजस्वी यादव के साथ सार्वजनिक कार्यक्रमों में नजर आती हैं, लेकिन मीडिया से दूरी बनाए रखती हैं।

Image credits: Rajshree Yadav/facebook

बेहद खूबसूरत हैं जोहरान ममदानी की पत्नी रामा दुवाजी, कितनी पढ़ी-लिखी?

जानिए कितने पढ़े-लिखे हैं जोहरान ममदानी, बोलते हैं फर्राटेदार हिंदी

जब मंदिरा बेदी ने फीस डोनेट कर बचाई भारतीय महिला क्रिकेट टीम...जानिए

IAS सोनल गोयल की UPSC मार्कशीट वायरल, जानिए कितने आए थे नंबर