Hindi

बेहद खूबसूरत हैं जोहरान ममदानी की पत्नी रामा दुवाजी, कितनी पढ़ी-लिखी?

Hindi

जोहरान ममदानी की जीत में उनकी पत्नी का बड़ा योगदान

भारतीय मूल के जोहरान ममदानी ने न्यूयॉर्क सिटी का मेयर बनकर इतिहास रच दिया है। उनकी जीत के पीछे एक मजबूत और क्रिएटिव सोच रखने वाली शख्सियत हैं, उनकी पत्नी रामा दुवाजी। 

Image credits: X (Twitter)
Hindi

कौन हैं रामा दुवाजी?

28 साल की रामा दुवाजी प्रोफेशनल आर्टिस्ट और इलस्ट्रेटर हैं। उन्होंने जोहरान के पूरे चुनाव अभियान की विजुअल ब्रांडिंग तैयार की, जिसने न्यूयॉर्क के लोगों का दिल जीत लिया।

Image credits: X (Twitter)
Hindi

रामा दुवाजी की फैमिली

रामा का जन्म 1997 में ह्यूस्टन, टेक्सास में हुआ था। उनके माता-पिता मूल रूप से सीरिया के दमिश्क से हैं। जब वह नौ साल की थीं, उनका परिवार दुबई चला गया।

Image credits: X (Twitter)
Hindi

बचपन से था कॉमिक्स बनाने का शौक

रामा को बचपन से ही ड्रॉइंग, स्केचबुक और कॉमिक्स बनाने का शौक था। वो कहानियों को अपने हाथों से चित्रों में ढाल देती थीं। कला उनके लिए सिर्फ हॉबी नहीं, एक पहचान थी।

Image credits: X (Twitter)
Hindi

रामा दुवाजी का एजुकेशन

रामा ने वर्जीनिया कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी से पढ़ाई शुरू की। पहले उन्होंने दोहा कैंपस में पढ़ाई की, फिर रिचमंड, वर्जीनिया में बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स डिग्री कुम लॉडे ऑनर के साथ पूरी की।

Image credits: X (Twitter)
Hindi

न्यूयॉर्क स्कूल ऑफ विजुअल आर्ट्स से मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स की डिग्री

बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स की डिग्री के बाद रामा दुवाजी ने न्यूयॉर्क स्कूल ऑफ विजुअल आर्ट्स से मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स (MFA) किया। यहीं से उनका प्रोफेशनल आर्ट करियर शुरू हुआ।

Image credits: X (Twitter)
Hindi

अब ब्रुकलिन की आर्टिस्ट हैं रामा दुवाजी

आज रामा दुवाजी ब्रुकलिन, न्यूयॉर्क में रहती हैं और एक प्रसिद्ध आर्टिस्ट बन चुकी हैं उनकी कलाकृतियों में अरब संस्कृति, महिला सशक्तिकरण और मानसिक स्वास्थ्य जैसे विषय दिखाई देते हैं। 

Image credits: X (Twitter)
Hindi

रामा दुवाजी की यूनिक आर्ट स्टाइल

रामा दुवाजी ड्रॉइंग, एनीमेशन और सिरेमिक आर्ट को मिलाकर कहानियां बनाती हैं। उनकी हर कलाकृति एक भावना को बयां करती है, जहां कला, राजनीति और संवेदनाएं एक साथ मिलती हैं।

Image credits: X (Twitter)
Hindi

रामा दुवाजी अब न्यूयॉर्क की फर्स्ट लेडी

जोहरान ममदानी के न्यूयॉर्क सिटी के मेयर बनने के बाद रामा दुवाजी अब फर्स्ट लेडी ऑफ न्यूयॉर्क सिटी हैं। वह मिडिल ईस्ट की महिलाओं और सामाजिक मुद्दों की आवाज उठाती रही हैं।

Image credits: X (Twitter)

जानिए कितने पढ़े-लिखे हैं जोहरान ममदानी, बोलते हैं फर्राटेदार हिंदी

जब मंदिरा बेदी ने फीस डोनेट कर बचाई भारतीय महिला क्रिकेट टीम...जानिए

IAS सोनल गोयल की UPSC मार्कशीट वायरल, जानिए कितने आए थे नंबर

महिला क्रिकेटर बनना चाहती हैं? जानिए 2025 की टॉप 10 ट्रेनिंग एकेडमी