Hindi

जब मंदिरा बेदी ने फीस डोनेट कर बचाई भारतीय महिला क्रिकेट टीम...जानिए

Hindi

जब महिला क्रिकेट टीम के पास खेलने के लिए नहीं थे पैसे

आज भारत की महिला क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप जीतकर देश का नाम रोशन कर रही है, लेकिन एक वक्त था जब टीम के पास खेलने के लिए पैसे तक नहीं थे। 

Image credits: Getty
Hindi

मंदिरा बेदी: सिर्फ एंकर नहीं, महिलाओं की क्रिकेट हीरो

उसी वक्त एक चेहरा आगे आया, मंदिरा बेदी, जिसने बिना किसी शोहरत की चाहत के टीम की मदद की।

Image credits: Getty
Hindi

जब मंदिरा बनीं महिला क्रिकेट की ‘अनकही स्पॉन्सर’

साल 2003-2005 के बीच महिला क्रिकेट टीम के पास न कोई स्पॉन्सर था, न कोई मदद। मंदिरा ने अपने एक ज्वेलरी ऐड की फीस पूरी तरह छोड़ दी और वो रकम टीम की इंग्लैंड यात्रा के लिए दान कर दी।

Image credits: Getty
Hindi

बहुत बड़ी थी मंदिरा बेदी की मदद

जरा सोचिए, उस दौर में जब भरतीय महिला क्रिकेट टीम को खुद टिकट खरीदने पड़ते थे, मंदिरा की मदद कितनी बड़ी थी।

Image credits: Getty
Hindi

अपनी फीस छोड़ी, टीम को उड़ान दी

महिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (WCAI) की पूर्व सचिव नूतन गावस्कर के अनुसार, मंदिरा ने जो पैसा दान किया, उसी से हमारी टीम इंग्लैंड खेलने जा सकी।

Image credits: Getty
Hindi

कंपनियों से खुद की बात, ताकि मिल सके स्पॉन्सरशिप

मंदिरा ने सिर्फ पैसा ही नहीं दिया, बल्कि कई कंपनियों से खुद संपर्क किया ताकि टीम को स्पॉन्सर मिल सके।

Image credits: Getty
Hindi

मंदिरा बेदी की वजह से कॉरपोरेट्स का नजरिया बदला

पूर्व क्रिकेटर शुभांगी कुलकर्णी के अनुसार, मंदिरा की वजह से कॉरपोरेट्स का नजरिया बदला। लोगों को लगा कि ये टीम भी सपोर्ट डिजर्व करती है।

Image credits: Getty
Hindi

मैं अपनी फीस क्रिकेट को दे रही हूं: मंदिरा बेदी

एक इंटरव्यू में मंदिरा ने कहा था, जो पैसा मैं विज्ञापन से कमाती, वही मैं महिला क्रिकेट की मदद के लिए दे रही हूं। वो सिर्फ बोल नहीं रहीं थीं, सच में कर दिखाया था।

Image credits: Getty
Hindi

जब मंदिरा ने 2025 वर्ल्ड कप जीत पर लिखा

जब भारतीय महिला टीम ने 2025 में पहली बार वर्ल्ड कप जीता, मंदिरा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, You didn’t play for a nation, you moved it और यही था उनका तरीका, चुपचाप, लेकिन दिल से जुड़ा।

Image credits: Getty
Hindi

मंदिरा बेदी: बदलाव की वो कहानी जो सुर्खियों में नहीं आई

आज जब हर कोई महिला क्रिकेट की जीत पर गर्व कर रहा है, तो यह याद रखना जरूरी है कि मंदिरा बेदी ने अपनी मेहनत, कमाई और नाम का इस्तेमाल महिलाओं को खेल की असली उड़ान देने के लिए किया था।

Image credits: Getty
Hindi

बदलाव बड़े फैसलों से नहीं, सच्चे इरादों से आता है

मंदिरा बेदी ने दिखा दिया कि सपनों को ताकत देने के लिए मशहूर होना जरूरी नहीं, सच्चा दिल काफी है। उनकी ये कहानी हर उस लड़की के लिए है जो बिना डर अपने सपने पूरे करना चाहती है।

Image credits: Getty

IAS सोनल गोयल की UPSC मार्कशीट वायरल, जानिए कितने आए थे नंबर

महिला क्रिकेटर बनना चाहती हैं? जानिए 2025 की टॉप 10 ट्रेनिंग एकेडमी

कितनी पढ़ी-लिखी है क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिग्स? जानिए लाइफ की रोचक बातें

दुनिया के 10 सबसे कठिन इंजीनियरिंग कोर्स, जानिए कौन-सा है नंबर 1