UPSC परीक्षा को भारत की सबसे कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं में गिना जाता है। लाखों उम्मीदवार हर साल IAS, IPS अफसर बनने का सपना लिए परीक्षा देते हैं, लेकिन बहुत कम लोग ही सफल होते हैं।
इन्हीं में से एक नाम है IAS सोनल गोयल, जिनकी मेहनत और हौसले की कहानी आज सोशल मीडिया पर फिर चर्चा में है।
सोशल मीडिया पर IAS सोनल गोयल की UPSC 2007 की मार्कशीट एक बार फिर वायरल हो रही है। उन्होंने खुद X, पहले Twitter पर इसे शेयर किया था और अपने UPSC सफर की यादें ताजा कीं।
पहले अटेम्प्ट में सोनल गोयल को जनरल स्टडीज में कम नंबर मिले, जिसकी वजह से वे इंटरव्यू राउंड तक नहीं पहुंच सकीं। लेकिन उन्होंने हार मानने की बजाय खुद को और मजबूत बनाया।
UPSC के पहले प्रयास में असफलता के बाद सोनल ने अपनी कमजोरियों पर फोकस किया। उन्होंने जनरल स्टडीज के लिए डिटेल्ड नोट्स बनाए, बार-बार रिविजन किया और आंसर राइटिंग पर काम किया।
यूपीएससी की तैयारी करने के साथ ही सोनल गोयल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से LLB की पढ़ाई और कंपनी सेक्रेटरी की नौकरी भी जारी रखी।
IAS सोनल गोयल की यूपीएससी जर्नी और उनकी मार्कशीट UPSC के हजारों अभ्यर्थियों के लिए आज प्रेरणा बन चुकी है। उनकी जर्नी बताती है कि अगर हिम्मत और लगन हो, तो सफलता जरूर मिलती है।