Hindi

जानिए कितने पढ़े-लिखे हैं जोहरान ममदानी, बोलते हैं फर्राटेदार हिंदी

Hindi

जोहरान ममदानी: न्यूयॉर्क सिटी मेयर बन रचा इतिहास

34 साल के जोहरान ममदानी ने वो कर दिखाया जो पहले कभी नहीं हुआ। उन्होंने न्यूयॉर्क सिटी के मेयर का चुनाव जीतकर इतिहास रच दिया है।

Image credits: X
Hindi

डोनाल्ड ट्रंप की धमकी के बावजूद जीते जोहरान ममदानी

दिलचस्प बात है कि जोहरान ममदानी ने यह जीत तब हासिल की, जब डोनाल्ड ट्रंप ने खुलेआम धमकी दी थी कि अगर ममदानी जीते तो न्यूयॉर्क को फंड नहीं दिया जाएगा।

Image credits: X
Hindi

कौन हैं जोहरान ममदानी?

जोहरान खुद को डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट कहते हैं और उनकी जड़ें भारत और अफ्रीका दोनों से जुड़ी हैं। उनका जन्म 18 अक्टूबर 1991 को युगांडा की राजधानी कंपाला में हुआ था।

Image credits: X
Hindi

जोहरान ममदानी के माता-पिता कौन हैं?

उनके पिता महमूद ममदानी अफ्रीकी इतिहास और राजनीति के प्रोफेसर हैं, मां मीरा नायर भारत की मशहूर फिल्म डायरेक्टर हैं, जिन्होंने मॉनसून वेडिंग, द नेमसेक जैसी यादगार फिल्में बनाई हैं।

Image credits: X
Hindi

कितने पढ़े-लिखे हैं जोहरान ममदानी?

जोहरान ने अपनी शुरुआती पढ़ाई बैंक स्ट्रीट स्कूल फॉर चिल्ड्रन और ब्रॉन्क्स हाई स्कूल ऑफ साइंस से की। फिर बोडोइन कॉलेज से अफ्रीकाना स्टडीज में ग्रेजुएशन किया। 

Image credits: X
Hindi

स्टूडेंट्स फॉर जस्टिस इन पलेस्टाइन की शुरुआत

कॉलेज के दौरान ही जोहरान ममदानी एक्टिविज्म से जुड़े और 'स्टूडेंट्स फॉर जस्टिस इन पलेस्टाइन' नाम के संगठन की स्थानीय शाखा शुरू की।

Image credits: X
Hindi

जोहरान ममदानी राजनीति में कैसे आए?

उन्होंने फोरक्लोजर प्रिवेंशन काउंसलर के तौर पर काम किया, जहां उनकी राजनीति में दिलचस्पी बढ़ी। साल 2017 में उन्होंने डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट्स ऑफ अमेरिका से जुड़कर राजनीति में कदम रखा।

Image credits: X
Hindi

न्यूयॉर्क स्टेट असेंबली में एंट्री

ममदानी ने 2020 में क्वींस के 36वें जिले से चुनाव जीत न्यूयॉर्क स्टेट असेंबली में प्रवेश किया। 2022 -2024 में भी चुने गए। 20 से ज्यादा विधेयक पेश कर चुके हैं, जिनमें से 3 कानून बने।

Image credits: X
Hindi

हिंदी बोलने वाले नेता जो भारतीयों के दिलों में बस गए

जोहरान ममदानी की खास बात है कि वे बहुत अच्छी हिंदी बोलते हैं। अपने चुनाव प्रचार में भारतीय मूल के मतदाताओं तक पहुंचने के लिए हिंदी में कैंपेन चलाया था। यह कदम खूब चर्चा में रहा।

Image credits: X
Hindi

पत्नी रामा दुवाजी: पर्दे के पीछे की ताकत

जोहरान की सफलता में उनकी पत्नी रामा दुवाजी का बड़ा योगदान रहा। रामा पेशे से एक आर्टिस्ट हैं और उन्होंने पूरे चुनाव अभियान की विजुअल आइडेंटिटी तैयार की। 

Image credits: X (Twitter)

जब मंदिरा बेदी ने फीस डोनेट कर बचाई भारतीय महिला क्रिकेट टीम...जानिए

IAS सोनल गोयल की UPSC मार्कशीट वायरल, जानिए कितने आए थे नंबर

महिला क्रिकेटर बनना चाहती हैं? जानिए 2025 की टॉप 10 ट्रेनिंग एकेडमी

कितनी पढ़ी-लिखी है क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिग्स? जानिए लाइफ की रोचक बातें