हरियाणा 10वीं 12वीं बोर्ड एग्जाम 2026 रजिस्ट्रेशन शुरू: लेट फीस के साथ कब तक सकते हैं अप्लाई, कितनी लगेगी फीस?

Published : Nov 06, 2025, 04:20 PM IST
HBSE Board Exam 2026 Registration Fees

सार

HBSE Board Exam 2026: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं। छात्र 25 नवंबर तक बिना लेट फीस के आवेदन कर सकते हैं। जानें फीस, लास्ट डेट्स और आवेदन प्रक्रिया।

HBSE Board Exam 2026 Registration: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। सभी स्कूल हेड्स और छात्र अब ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस बार आवेदन की प्रक्रिया 6 नवंबर 2025 से शुरू हुई है और छात्रों को तय तारीखों के अंदर ही फॉर्म भरना जरूरी है, ताकि लेट फीस से बचा जा सके। जानिए कक्षा 10वीं और 12वीं हरियाणा बोर्ड एग्जाम 2026 रजिस्ट्रेशन फीस कितनी है और लेट फीस के साथ कब तक अप्लाई कर सकते हैं।

हरियाणा बोर्ड एग्जाम 2026: कब तक कर सकते हैं आवेदन?

हरियाणा बोर्ड 10वीं और 12वीं एग्जाम 2026 के लिए बिना लेट फीस के आवेदन करने की लास्ट डेट 25 नवंबर 2025 है। 100 रुपए लेट फीस के साथ आवेदन की लास्ट डेट 2 दिसंबर 2025 रखी गई है। 300 रुपए लेट फीस के साथ आवेदन 9 दिसंबर 2025 तक किए जा सकते हैं और 1000 रुपए लेट फीस के साथ फॉर्म भरने की लास्ट डेट 16 दिसंबर 2025 है।

HBSE बोर्ड एग्जाम 2026 10वीं, 12वीं रजिस्ट्रेशन फीस कितनी है?

कक्षा 10वीं (Secondary) और प्री-इंटरमीडिएट स्टूडेंट्स के लिए

  • एग्जाम फीस: 850 रुपए
  • माइग्रेशन फीस: 50 रुपए
  • प्रैक्टिकल फीस: 100 रुपए
  • कुल फीस: 1000 रुपए

कक्षा 12वीं (Senior Secondary) छात्रों के लिए

  • एग्जाम फीस: 1000 रुपए
  • माइग्रेशन फीस: 100 रुपए
  • प्रैक्टिकल फीस: 100 रुपए
  • कुल फीस: 1200 रुपए

ये भी पढ़ें- JNU Election Results 2025: आदिति मिश्रा कौन हैं? लेफ्ट प्रेसिडेंट पद उम्मीदवार रेस में आगे 

हरियाणा बोर्ड की ओर से स्कूल हेड्स के लिए जरूरी निर्देश

बोर्ड ने सभी स्कूल हेड्स को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि छात्रों की ऑनलाइन डिटेल्स पूरी तरह सही हों। किसी भी गलत जानकारी या पात्रता की कमी की जिम्मेदारी स्कूल हेड की होगी।

ध्यान रहे, फोटो या सिग्नेचर से जुड़ी गलतियों को परीक्षा शुरू होने के बाद ठीक नहीं किया जा सकेगा।

HBSE Board Exam 2026: ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले bseh.org.in वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर HBSE Board Exam 2026 Registration Link पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलने पर अपनी रजिस्ट्रेशन डिटेल्स भरें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन करें और फॉर्म पूरा भरें।
  • एप्लीकेशन फीस पेमेंट ऑनलाइन करें।
  • सबमिट करने के बाद पेज डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।

HBSE Board Exam 2026 Registration Official Notice Here

ये भी पढ़ें- WBJEEB Answer Key 2025: जेनपास, JEPBN समेत कई एग्जाम की आंसर की जारी, इस दिन तक करें ऑब्जेक्शन

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में भारत ने गूगल पर इन 10 लोगों को किया सबसे ज्यादा सर्च
Sarkari Naukri 2025: UCIL में 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का बड़ा मौका, इस दिन तक करें अप्लाई