WBJEEB Answer Key 2025: पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड की ओर से JENPAS (UG), JEMScN, JEPBN, JECA, JELET, ANM और GNM परीक्षाओं की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी गई है। कैंडिडेट wbjeeb.in पर चेक कर सकते हैं। जानें ऑब्जेक्शन कब तक कर सकते हैं।
WBJEEB Answer Key 2025 Out: पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड (WBJEEB) ने कई एग्जाम्स की आंसर की 2025 जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने JENPAS (UG), JEMScN, JEPBN, JECA, JELET, ANM और GNM परीक्षा दी थी, उनके लिए यह अहम अपडेट है। अब ये उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.in पर जाकर अपनी प्रोविजनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।
WBJEEB आंसर की पर कब तक दर्ज कर सकते हैं आपत्ति?
WBJEEB ने आंसर की के साथ ही ऑब्जेक्शन विंडो भी खोल दी है। अगर किसी उम्मीदवार को किसी जवाब पर आपत्ति है या वह अपने रिकॉर्डेड रिस्पांस से संतुष्ट नहीं है, तो वह 7 नवंबर 2025 रात 11:59 बजे तक शिकायत दर्ज कर सकता है। इस दौरान उम्मीदवार को हर एक प्रश्न पर 500 रुपए का नॉन रिफंडेबल प्रोसेसिंग फीस देना होगा। यह भुगतान केवल नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से ही किया जा सकता है। अगर पेमेंट सफल नहीं हुआ तो दावा स्वीकार नहीं किया जाएगा।
ये भी पढ़ेें- क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर को पंजाब पुलिस DSP पद पर कितनी मिलती है सैलरी?
क्वेश्चन बुकलेट नंबर गलत हो तो कहां करें शिकायत?
WBJEEB की वेबसाइट पर हर उम्मीदवार का क्वेश्चन बुकलेट नंबर भी दिखाया गया है। अगर किसी को यह जानकारी गलत लगती है, तो वह 7 नवंबर 2025 तक wbjeeb@gmail.com पर ईमेल भेजकर बोर्ड को सूचित कर सकता है।
कैसे डाउनलोड करें WBJEEB Answer Key 2025
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट wbjeeb.in पर जाएं।
- होमपेज पर दिए गए संबंधित परीक्षा की आंसर की लिंक पर क्लिक करें।
- अब अपनी लॉगिन डिटेल डालें और सबमिट करें।
- स्क्रीन पर आपकी आंसर की खुल जाएगी।
- अब उसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक प्रिंट निकाल कर सुरक्षित रख लें।
ये भी पढ़ें- JNU Election Results 2025: अदिति मिश्रा कौन हैं? लेफ्ट प्रेसिडेंट पद उम्मीदवार रेस में आगे
