JoSAA Counselling 2023: जोसा काउंसलिंग चौथे राउंड का सीट एलॉटमेंट रिजल्ट घोषित, कैंडिडेट यहां देखें direct link

Published : Jul 17, 2023, 07:07 AM IST
josaa counselling Result

सार

जोसा काउंसलिंग 20233 के चौथे राउंड का सीट एलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया गया है। कैंडिडेट अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकता है। 

एजुकेशन डेस्क। ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) की ओर से काउंसलिंग के चौथे दौर के सीट एलोकेशन का रिजल्ट घोषित कर दिया है। कैंडिडेट्स इंडियन इंस्टीट्यूट्स ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), (IIIT), नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) और अन्य इंजीनियरिंग कॉलेजों में जोसा काउंसलिंग के जरिए रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर देख सकते हैं।

सीट एलोकेशन लिस्ट वेबसाइट पर देखें
जोसा काउंसलिंग जेईई एडवांस के लिए एलिजिबल स्टूडेंट के लिए की जाती है। जोसा की ओर से 3 राउंड की काउंसलिंग पहले ही हो चुकी है। काउंसलिंग की जो लिस्ट जारी की गई है वह 26 जून 2023 तक कैंडिडेट्स की ओर से भरे गए ऑप्शंस पर बेस्ड है। कैंडिडेट सीट एलोकेशन लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें. AP RGUKT IIIT Results 2023 : 5 स्टेप में चेक करें रिजल्ट, ये रही Direct Link

21 जुलाई से राउंड 5 की काउंसलिंग
कैंडिडेट के पास ऑनलाइन रिपोर्टिंग करने, फीस पेमेंट करने, डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने और जरूरी हो तो किसी सवाल का आंसर देने के लिए 16 से 19 जुलाई तक का समय है। सवाल का आंसर देने का अंतिम दिन 20 जुलाई है। 21 जुलाई से राउंड 5 की काउंसलिंग शुरू होगी।

ये भी पढ़ें. JEECUP Exam 2023: जेईई सीयूपी एग्जाम 26 जुलाई से, जानें कब जारी होगा एडमिट कार्ड

पहले राउंड 1 की काउंसलिंग 30 जून से शुरू हुई थी। उसके बाद राउंड 2 की काउंसलिंग 6 जुलाई से शुरू हुई थी। राउंड 3 की काउंसलिंग 12 जुलाई से शुरू हुई थी। इसके अलावा आईआईटी कॉलेजों के लिए जोसा काउंसलिंग कुल 6 राउंड में होती है। जोसा के बाद एनआईटी और अन्य कॉलेजों के लिए काउंसलिंग शुरू  की जाएगी।

जोसा काउंसलिंग 2023 करें डाउनलोड

  • कैंडिडेट पहले आधिकारिक वेबसाइट- josaa.nic.in पर जाएं। 
  • जोसा राउंड 4 परिणाम लिंक पर क्लिक करें। 
  • अपने लॉगिन विवरण का उपयोग करके लॉगिन करें।
  • जोसा राउंड 4 का परिणाम स्क्रीन पर पॉप-अप होगा।
  • लिस्ट डाउनलोड करें और इसका प्रिंट लेकर रख लें।

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

ट्रेन का हॉर्न vs शेर की दहाड़: कौन ज्यादा दूर तक सुनाई देती है, जवाब जान दंग रह जाएंगे
CBSE Counseling 2026: बोर्ड छात्रों के लिए IVRS और टेली-काउंसलिंग सर्विस शुरू, जानें कैसे लें मदद