सार
RGUKT की तरफ से जल्दी ही काउंसलिंग की प्रॉसेस शुरू की जाएगी। इसके बाद डॉक्यूमेंट्स वैरिफिकेशन का काम होगा और फिर फीस जमा करने के बाद एडमिशन की प्रक्रिया समाप्त होगी। इसके बाद क्लासेस शुरू की जाएंगी।
करियर डेस्क : AP RGUKT IIIT रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया है। राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ नॉलेज टेक्नोलॉजी (RGUKT) ने 13 जुलाई को रिजल्ट (AP RGUKT IIIT Results 2023) जारी कर दिया है। कैंडिडेट्स आंध्र प्रदेश RGUKT की ऑफिशियल वेबसाइट rgukt.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए हॉल टिकट, डेट ऑफ बर्थ की आवश्यकता पड़ेगी।
AP RGUKT IIIT Results 2023 : काउंसिलिंग डेट
AP RGUKT IIITs में एडमिशन के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। काउंसलिंग की सभी डिटेल्स RGUKT की आधिकारिक वेबसाइट पर दी जाएगी। काउंसलिंग की प्रक्रिया के बाद डॉक्यूमेंट्स वैरिफिकेशन का काम होगा। इसके बाद एडमिशन की प्रॉसेस और फीस जमा होगी। फिर क्लासेस शुरू हो जाएंगी। इस एग्जाम को क्वालिफाई करने वाले कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे काउंसलिंग की जानकारी के लिए समय-समय पर RGUKT की वेबसाइट को चेक करते रहें।
AP RGUKT IIIT Results 2023 : किस कोर्स में एडमिशन
बता दें कि 6 साल के बीटेक इंटीग्रेटेड कोर्स का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 4 जून से 26 जून, 2023 तक चला था। इस एंट्रेंस ए्ग्जाम में कटऑफ अंक पाने वाले स्टूडेंट्स को ही इस कोर्स में एडमिशन दिया जाएगा। काउंसलिंग के बाद डॉक्यूमेंट्स वैरिफिकेशन का काम होगा और फिर एडमिशन के बाद क्लासेस स्टार्ट होंगी। स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे अपने सभी डॉक्यूमेंट्स को कलेक्ट कर लें। काउंसलिंग के बाद फाइनल एडमिशन Nuzvid, Ongole, Srikakulam और RK Valley कैंपस में दिया जाएगा।
AP RGUKT IIIT Results 2023 : 5 स्टेप में चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले AP RGUKT की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- होमपेज पर AP RGUKT IIIT Results 2023-24 पर क्लिक करें.
- अपनी डिटेल्स हॉल टिकट नंबर और जन्मतिथि भरकर सबमिट करें.
- अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
- AP RGUKT IIIT रिजल्ट की एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.
इसे भी पढ़ें
CA Final Result Topper: अहमदाबाद के अक्षय और हैदराबाद के गोकुल नंबर 1, देखें टॉपर्स लिस्ट
JEECUP Exam 2023: जेईई सीयूपी एग्जाम 26 जुलाई से, जानें कब जारी होगा एडमिट कार्ड