कर्नाटक सरकार का बड़ा फैसला, स्कूल टेक्स्ट बुक से आरएसएस फाउंडर और सावरकर के चैप्टर हटेंगे

Published : Jun 15, 2023, 11:47 PM IST
school

सार

कर्नाटक सरकार ने स्कूली टेक्स्ट बुक से आरएसएस फाउंडर सावरकर पर आधारित चैप्टर को हटाने का फैसला लिया। 

एजुकेशन डेस्क। कर्नाटक कैबिनेट ने गुरुवार को आरएसएस के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार और हिंदुत्व के आइडियोलॉजर वीडी सावरकर समेत अन्य चैप्टर को हटाकर नए एकेडमिक ईयर में प्रदेश में क्लास 6 से 10 तक की कन्नड़ और सोशल साइंस की बुक में बदलाव को मंजूरी दे दी है। 

कैबिनेट ने सावित्रीबाई फुले, इंदिरा गांधी को नेहरू के पत्रों और बीआर अंबेडकर पर कविता का चैप्टर कोर्स में शामिल करने और पिछली भाजपा सरकार में किए गए बदलाव को भी दूर करने पर भी सहमति जताई है।

ये भी पढ़ें NEP Big Decision: टीचर बनने के लिए NEP ने नियमों में किया बदलाव, जानें क्या होगी मिनिमम क्वालिफिकेशन

karnataka govt rss founder chapter remove कैबिनेट बैठक में दी मंजूरी
कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणापत्र में भाजपा के सत्ता में रहने के दौरान स्कूली टेक्स्ट बुक में किए गए बदलावों को पहले की तरह करने का वादा किया था और नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (एनईपी) को खत्म करने का वादा किया था। कानून और संसदीय मामलों के मंत्री एचके पाटिल ने बताया कि स्कूली टेक्स्ट बुक में बदलाव के संबंध में कैबिनेट ने विभाग के प्रपोजल, हटाए जाने वाले और जोड़े जाने वाले चैप्टर्स को लेकर चर्चा की जिसके बाद मंजूरी दे दी है। 

ये भी पढ़ें UP School Renovation Plan 2023 : उत्तर प्रदेश में पुराने और जर्जर स्कूलों का होगा कायाकल्प, जानें किन चीजों पर होगा फोकस

कर्नाटक के स्कूलों, कॉलेजों में कॉस्टीट्यूशन की प्रस्तावना पढ़ना कंपल्सरी 
Preamble to Constitution reading Compulsory in schools: कर्नाटक मंत्रिमंडल ने गुरुवार को सभी स्कूलों और कॉलेजों इनमें सरकारी, एडेड स्कूल या निजी स्कूल के लिए रोज कॉस्टीट्यूशन की प्रस्तावना पढ़ना कंपल्सरी करने का फैसला लिया गया है। प्रदेश के सभी गवर्नमेंट और सेमी गवर्नमेंट ऑफिसों में कॉन्टीट्यूशन की प्रस्तावना का फोटो लगाना भी जरूरी कर दिया गया है।

बैठक में कहा गया कि युवाओं को राष्ट्र निर्माण में योगदान देने और सभी समुदायों के बीच भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए के लिए यह फैसला बेहतर होगा। इतना महान संविधान होने के नाते देश के युवाओं को अनिवार्य रूप से हर दिन इसकी प्रस्तावना पढ़नी चाहिए। 

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

School Timings Changed: अब सुबह-सुबह नहीं जाना पड़ेगा स्कूल, इस शहर में बदली क्लास टाइमिंग
BMC Result 2026: कौन चलाता है मुंबई? मेयर या कोई और