
Karnataka SSLC 2 Result 2025 Out: कर्नाटक स्कूल एग्जामिनेशन एंड असेसमेंट बोर्ड (KSEAB) ने आज, 13 जून 2025 को कर्नाटक SSLC 2 रिजल्ट 2025 (Karnataka SSLC Supplementary Result 2025) जारी कर दिया है। जो छात्र 10वीं की परीक्षा-2 में शामिल हुए थे, वे अब अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट karresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। बोर्ड द्वारा आयोजित इस सप्लीमेंट्री परीक्षा में लाखों छात्रों ने दोबारा मौका पाकर अपने प्रदर्शन में सुधार किया है। इस बार कुल 87,330 छात्र परीक्षा में पास हुए हैं।
SSLC 2 Result 2025 चेक करने के लिए यहां क्लिक करें- Karnataka SSLC 2 Result 2025 Direct Link
कर्नाटक SSLC परीक्षा-2 का आयोजन 26 मई से 2 जून 2025 तक हुआ था। यह परीक्षा एक ही शिफ्ट में सुबह 10 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक चली। शुरुआत फर्स्ट लैंग्वेज पेपर से हुई थी और अंत इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल व प्रोग्रामिंग जैसे टेक्निकल विषयों से हुआ।
KSEAB के मुताबिक, सरकारी स्कूलों का पास प्रतिशत इस बार 36.65% रहा। जबकि 11,818 छात्रों ने अपने रिजल्ट को बेहतर बनाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 6,635 छात्रों ने सफलता के साथ अपने नंबरों में सुधार किया।
कर्नाटक के शिक्षा मंत्री मधु बंगरप्पा ने कहा, हमने तीन परीक्षा प्रणाली शुरू की है ताकि छात्रों का डर खत्म हो और वे सुधार कर सकें। इस सिस्टम से कई बच्चों को फायदा हुआ है और उन्होंने अपने रिजल्ट बेहतर किए हैं।