KIIT यूनिवर्सिटी नेपाली छात्रा की आत्महत्या बवाल के बीच प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, नेपाल-भारत संबंधों तक पहुंचा मामला

Published : Feb 19, 2025, 11:09 AM ISTUpdated : Feb 19, 2025, 11:37 AM IST
KIIT Nepalese Student Suicide Controversy

सार

KIIT Nepalese Student Suicide Controversy: ओडिशा के KIIT में नेपाली छात्रा की आत्महत्या के बाद बवाल मचा हुआ है। नेपाल के PM तक ने मामले को लेकर रिएक्ट किया है। वहीं प्रशासन ने कई स्टाफ को सस्पेंड कर दिया है। जानिए अबतक क्या-क्या हुआ। पूरी डिटेल।

KIIT Nepalese Student Suicide Controversy: ओडिशा के भुवनेश्वर स्थित किंड्री इंडस्ट्रियल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (KIIT) में एक नेपाली छात्रा की आत्महत्या के बाद भारी बवाल मच गया। मामला इतना गंभीर हो गया कि यह भारत-नेपाल संबंधों तक जा पहुंचा। विरोध प्रदर्शन कर रहे नेपाली छात्रों के साथ दुर्व्यवहार और भेदभाव के आरोपों ने आग में घी डालने का काम किया। विश्वविद्यालय प्रशासन की पहले अनदेखी और फिर विवादास्पद बयानबाजी ने छात्रों का आक्रोश और बढ़ा दिया।

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को करना पड़ा हस्तक्षेप

मामले में नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को भी हस्तक्षेप करना पड़ा, वहीं भारतीय दूतावास ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। पुलिस ने इस मामले में यूनिवर्सिटी प्रशासन के कई बड़े अधिकारियों को गिरफ्तार किया, हालांकि कुछ ही घंटों में उन्हें जमानत भी मिल गई। इस पूरे विवाद ने शिक्षा जगत, कानून व्यवस्था और अंतरराष्ट्रीय संबंधों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जानिए कि इस मामले की पूरी सच्चाई क्या है और क्यों KIIT को माफी तक मांगनी पड़ी। अबतक का पूरा मामला क्या है?

KIIT में क्या हुआ, जिससे मचा है बवाल

ओडिशा की Kalinga Institute of Industrial Technology (KIIT) यूनिवर्सिटी में एक 20 वर्षीय नेपाली छात्रा ने आत्महत्या कर ली, जिसके बाद कैंपस में हंगामा मच गया।

KIIT प्रशासन की कार्रवाई, 5 लोगों को किया सस्पेंड

यूनिवर्सिटी ने हॉस्टल डायरेक्टर जयंती नाथ और कंप्यूटर साइंस की एसोसिएट प्रोफेसर मंजूषा पांडे को निलंबित कर दिया। इंटरनेशनल रिलेशंस ऑफिस के एक वरिष्ठ अधिकारी, जिन्होंने पीड़िता की शिकायत पर पहले कोई कार्रवाई नहीं की थी, को भी सस्पेंड किया गया। दो सिक्योरिटी गार्ड रामकंता नायक और जोगेंद्र बेहरा को नौकरी से निकाल दिया गया और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

KIIT मामले पर पुलिस एक्शन, आरोपी छात्र गिरफ्तार

पुलिस ने यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर जनरल शिवानंद मिश्रा, डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन प्रताप कुमार चंपाती और हॉस्टल डायरेक्टर सुधीर कुमार रथ को गिरफ्तार किया, लेकिन बाद में उन्हें जमानत मिल गई। आरोपी छात्र, जो लखनऊ के एक इंजीनियर का बेटा है, को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया और 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें- KIIT Suicide Case: नेपाली छात्रा की मौत के मामले में गिरफ्तार 5 लोगों को मिली जमानत

नेपाली छात्रों पर कार्रवाई से बढ़ा विवाद, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

नेपाली छात्रों ने कैंपस में प्रदर्शन किया, जिसके बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने उनके खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए उन्हें हॉस्टल खाली करने के लिए कहा। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा गया कि कुछ अधिकारियों ने नेपाल की GDP को लेकर विवादित बयान दिए। छात्रों ने आरोप लगाया कि सिक्योरिटी गार्ड्स ने उन्हें पीटा और जबरन बाहर निकाला।

मामले में नेपाल सरकार और भारतीय दूतावास का दखल

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस मामले में दखल दिया और भारत सरकार से बातचीत की। भारत में नेपाल के दूतावास ने छात्रों की सुरक्षा का आश्वासन देते हुए कहा कि इस मामले में निष्पक्ष जांच होगी।

ओडिशा सरकार ने बनाई उच्च स्तरीय जांच कमेटी

राज्य सरकार ने एडिशनल चीफ सेक्रेटरी सत्यब्रत साहू की अगुवाई में उच्च स्तरीय जांच कमेटी बनाई। इसमें महिला एवं बाल विकास सचिव शुभा शर्मा और उच्च शिक्षा सचिव अरविंद अग्रवाल भी शामिल हैं। सरकार ने कहा कि छात्रों के साथ किसी भी तरह की ज्यादती बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

KIIT यूनिवर्सिटी का माफीनामा

यूनिवर्सिटी ने छात्रों के प्रति किए गए दुर्व्यवहार पर माफी मांगी और कहा कि भविष्य में ऐसा न हो, इसके लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे। KIIT प्रशासन ने नेपाली छात्रों से अपील की कि वे लौटकर अपनी पढ़ाई जारी रखें।

मामले में विपक्ष का BJP सरकार पर हमला

BJD नेता प्रताप देब ने ओडिशा में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए BJP सरकार को घेरा। कांग्रेस विधायक तारा बहिनिपति ने इस मामले की न्यायिक जांच की मांग की। बता दें कि इस घटना ने भारत-नेपाल संबंधों में तनाव पैदा कर दिया है। अब सबकी नजर इस बात पर है कि जांच में क्या सामने आता है और दोषियों पर क्या कार्रवाई होती है।

ये भी पढ़ें- KIIT Student Death Case: नेपाल संसद में गूंज, सुरक्षा पर सवाल

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

ऑफिस में प्रमोशन नहीं मिल रहा? कहीं आप में भी तो नहीं ये 5 बुरी आदतें
कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए