LKG की फीस 3.7 लाख रु., सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

Published : Aug 16, 2024, 12:12 PM IST
LKG की फीस 3.7 लाख रु., सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

सार

बढ़ती महंगाई को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि हैदराबाद में किंडरगार्टन (LKG) की फीस बढ़कर 3.7 लाख रुपये हो गई है।

बेंगलुरु जैसे महानगरों में रहने वाले लोगों के लिए बढ़ती महंगाई एक बड़ी समस्या बन गई है। खाने-पीने की चीजों से लेकर घर का किराया तक, सब कुछ इतना महंगा हो गया है कि आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें बढ़ती महंगाई का एक और उदाहरण दिया गया है। बेंगलुरु के रहने वाले एक शख्स ने हैदराबाद में किंडरगार्टन (एलकेजी) की फीस में भारी बढ़ोतरी को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी चिंता जाहिर की है। उनका कहना है कि असली महंगाई रियल एस्टेट में नहीं, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में आई है।

अविरल भटनागर नाम के एक एक्स यूजर ने अपने पोस्ट में लिखा है कि हैदराबाद में एलकेजी की फीस 2.3 लाख रुपये से बढ़कर 3.7 लाख रुपये हो गई है। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया है कि यह फीस किस स्कूल की है, लेकिन उनका कहना है कि यह बढ़ोतरी एक बड़े ट्रेंड को दर्शाती है, जो पूरे देश में देखने को मिल रहा है। 

 

 

उन्होंने आगे लिखा कि पिछले 30 सालों में भारत में स्कूल फीस 9 गुना और कॉलेज फीस 20 गुना बढ़ गई है। उनका कहना है कि अब शिक्षा आम आदमी की पहुंच से बाहर होती जा रही है। अविरल के इस पोस्ट पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। कुछ लोगों ने स्कूलों द्वारा ली जाने वाली अलग-अलग फीस, जैसे ड्रेस, किताबें, फंक्शन आदि पर भी सवाल उठाए हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘होम स्कूलिंग ही अब सबसे अच्छा विकल्प है।’ 

PREV

Recommended Stories

ICSI CS December Admit Card 2025 कैसे डाउनलोड करें? जानिए हॉल टिकट में क्या-क्या चेक करना जरूरी
वंदे भारत या राजधानी, किस ट्रेन के लोको पायलट की सैलरी सबसे ज्यादा?