LKG की फीस 3.7 लाख रु., सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

बढ़ती महंगाई को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि हैदराबाद में किंडरगार्टन (LKG) की फीस बढ़कर 3.7 लाख रुपये हो गई है।

Sushil Tiwari | Published : Aug 16, 2024 6:42 AM IST

बेंगलुरु जैसे महानगरों में रहने वाले लोगों के लिए बढ़ती महंगाई एक बड़ी समस्या बन गई है। खाने-पीने की चीजों से लेकर घर का किराया तक, सब कुछ इतना महंगा हो गया है कि आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें बढ़ती महंगाई का एक और उदाहरण दिया गया है। बेंगलुरु के रहने वाले एक शख्स ने हैदराबाद में किंडरगार्टन (एलकेजी) की फीस में भारी बढ़ोतरी को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी चिंता जाहिर की है। उनका कहना है कि असली महंगाई रियल एस्टेट में नहीं, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में आई है।

अविरल भटनागर नाम के एक एक्स यूजर ने अपने पोस्ट में लिखा है कि हैदराबाद में एलकेजी की फीस 2.3 लाख रुपये से बढ़कर 3.7 लाख रुपये हो गई है। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया है कि यह फीस किस स्कूल की है, लेकिन उनका कहना है कि यह बढ़ोतरी एक बड़े ट्रेंड को दर्शाती है, जो पूरे देश में देखने को मिल रहा है। 

Latest Videos

 

 

उन्होंने आगे लिखा कि पिछले 30 सालों में भारत में स्कूल फीस 9 गुना और कॉलेज फीस 20 गुना बढ़ गई है। उनका कहना है कि अब शिक्षा आम आदमी की पहुंच से बाहर होती जा रही है। अविरल के इस पोस्ट पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। कुछ लोगों ने स्कूलों द्वारा ली जाने वाली अलग-अलग फीस, जैसे ड्रेस, किताबें, फंक्शन आदि पर भी सवाल उठाए हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘होम स्कूलिंग ही अब सबसे अच्छा विकल्प है।’ 

Share this article
click me!

Latest Videos

Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ