किरकी छावनी बोर्ड में निकली 97 पदों पर भर्ती, जानिए क्या है सेलेक्शन प्रॉसेस

पदों के लिए आवेदन अंतिम तारीख 6 मार्च है। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए बोर्ड में 97 पद भरे जाएंगे। लिखित परीक्षा 90 मिनट यानी डेढ़ घंटे की अवधि वाले वस्तुनिष्ठ प्रकार यानी ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न होंगे। परीक्षा कुल विषय पर 100 अंकों की होगी। 

Ashutosh Pathak | Published : Feb 4, 2023 6:33 AM IST

करियर डेस्क। सफाईकर्मी यानी स्वीपर समेत कुछ अन्य पोस्ट के लिए किरकी छावनी बोर्ड ने उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार किरकी छावनी बोर्ड की आधिकारिक साइट kirkee.cantt.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 6 मार्च 2023 है। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए किरकी छावनी बोर्ड में 97 पद भरे जाएंगे। पात्रता यानी एलिजिबिलिटी, चयन प्रक्रिया और दूसरी अन्य जरूरी डिटेल के लिए नीचे इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार नीचे दी गई जानकारी पढ़ें।

चयन प्रक्रिया क्या होगी

सेलेक्शन प्रॉसेस यानी चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा या स्किल एग्जाम शामिल होगा। इसके लिए किरकी छावनी बोर्ड की ओर से एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किया जाएगा। वहीं, लिखित परीक्षा 90 मिनट यानी डेढ़ घंटे की अवधि वाले वस्तुनिष्ठ प्रकार यानी ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न होंगे। परीक्षा कुल विषय पर 100 अंकों की होगी। प्रश्नों के उत्तर ओएमआर उत्तर पत्रक यानी ओएमआर ऑन्सर शीट पर भरना होगा।

आवेदन शुल्क किसे कितना देना है

जनरल और ओबीसी (पुरुष उम्मीदवारों) के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए और अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ ईडब्ल्यूएस श्रेणी, पूर्व सैनिकों, महिला उम्मीदवारों, पीएच उम्मीदवारों, ट्रांसजेंडर और विभागीय उम्मीदवारों के लिए 300 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से करना होगा। इस संबंध में और अधिक डिटेल के लिए उम्मीदवार किरकी छावनी बोर्ड की आधिकारिक साइट देख सकते हैं। 

खबरें और भी हैं..

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल

Share this article
click me!