भारत के सबसे पढ़े-लिखे व्यक्ति श्रीकांत जिचकर, जिनके पास थी 20 डिग्रियां, IAS पद से इस्तीफा दिया, 26 साल में बने सबसे कम उम्र के विधायक

Published : Sep 04, 2023, 01:36 PM ISTUpdated : Sep 04, 2023, 07:11 PM IST
Indias most educated person Shrikant Jichkar

सार

श्रीकांत जिचकर को भारत के अबतकक के सबसे शिक्षित व्यक्ति के रूप में माना जाता है। उन्होंने मेडिसिन में अपनी पहली डिग्री हासिल की और फिर 1973 और 1990 के बीच और भी कई डिग्रियां हासिल कीं। राजनीति में भी गये। जानें इनके बारे में रोचक बातें।

करियर डेस्क. श्रीकांत जिचकर को व्यापक रूप से भारत का अब तक का सबसे शिक्षित व्यक्ति माना जाता है। श्रीकांत जिचकर एक आईएएस ऑफिसर थे, जो बाद में राजनीति में चले गए। उनके पास 20 विश्वविद्यालय की डिग्रियां थीं। इतना ही नहीं मात्र 26 साल की उम्र में वे भारत के सबसे कम उम्र के विधायक चुने गए थे। श्रीकांत जिचकर का जन्म 14 सितंबर 1954 को महाराष्ट्र के काटोल में हुआ था। जानें इनके बारे में रोचक बातें।

श्रीकांत जिचकर ने कई विषयों में हासिल की डिग्रियां

श्रीकांत जिचकर ने मेडिसिन में अपनी पहली डिग्री (नागपुर से एमबीबीएस और एमडी) हासिल की और फिर बैचलर ऑफ लॉ, मास्टर ऑफ लॉ इन इंटरनेशनल लॉ, मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, डॉक्टर ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, बैचलर ऑफ जर्नलिज्म, संस्कृत में डॉक्टर ऑफ लिटरेचर, लोक प्रशासन में दस मास्टर ऑफ आर्ट्स डिग्री, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, संस्कृत, इतिहास, अंग्रेजी साहित्य, दर्शनशास्त्र, राजनीति विज्ञान, प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति और पुरातत्व और मनोविज्ञान में प्राप्त की। श्रीकांत जिचकर बहुत मेधावी छात्र थे और उन्हें अपनी डिग्रियों के लिए कई स्वर्ण पदक मिले। रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीकांत 1973 से 1990 के बीच 42 विश्वविद्यालय परीक्षाओं में शामिल हुए। उन्होंने ये परीक्षाएं हर गर्मियों और हर सर्दियों में दीं।

श्रीकांत जिचकर आईएएस बने और फिर इस वजह से दिया इस्तीफा

1978 में, श्रीकांत जिचकर ने यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण की और भारतीय पुलिस सेवा कैडर के तहत एक केंद्रीय सिविल सेवक के रूप में चुने गए। जिचकर ने 1980 में कैडर से इस्तीफा दे दिया और फिर आईएएस अधिकारी बनने के लिए यूपीएससी को फिर से पास किया। आईएएस अधिकारी बनने के कुछ हफ्ते बाद जिचकर ने चुनाव लड़ा और विधायक बन गए। बाद में जिचकर को मंत्री नियुक्त किया गया और उन्हें 14 विभागों का प्रभार दिया गया।

सांडीपानी स्कूल की स्थापना की

श्रीकांत जिचकर महाराष्ट्र विधान सभा (1980-85), महाराष्ट्र विधान परिषद (1986-92) के सदस्य थे और उन्होंने महाराष्ट्र सरकार में राज्य मंत्री के रूप में कार्य किया। वह 1992-98 के बीच राज्यसभा भी गए और सांसद भी रहे। 1992 में, जिचकर ने नागपुर में सांडीपानी स्कूल की स्थापना की।

सड़क दुर्घटना में हो गई मृत्यु

श्रीकांत जिचकर की 49 वर्ष की कम उम्र में 2 जून 2004 को नागपुर से लगभग 50 किलोमीटर दूर कोंढाली के पास एक दुर्घटना में मृत्यु हो गई।

ये भी पढ़ें

Happy Teachers Day 2023 Wishes In Hindi: शिक्षक ने दिया ज्ञान का भण्डार... यहां से भेजें टीचर्स डे विशेज, फोटो

Happy Teachers Day 2023 Speech Bhashan Nibandh: शिक्षक दिवस पर ऐसे दें भाषण, यहां चेक करें शॉर्ट, लॉन्ग स्पीच फॉर्मेट

Happy Teacher's Day 2023: 5 सितंबर को क्यों मनाते हैं शिक्षक दिवस ? जानें इस दिन का महत्व, इतिहास

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

US में 80000 वीजा कैंसल होने के बीच जानें दुनिया में कितने तरह के VISAS होते हैं?
जॉब इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ये 7 सवाल, जानिए कैसे दें परफेक्ट जवाब