कौन हैं न्यूयार्क में जिला जज बनने वाले भारतीय मूल के अरुण सुब्रमण्यन, इस अदालत में न्यायाधीश बनने वाले पहले दक्षिण एशियाई

नेशनल एशियन पैसिफिक अमेरिकन बार एसोसिएशन ने सुब्रमण्यन को इस उपलब्धि पर बधाई दी है। एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष एबी क्रूज ने कहा कि सुब्रमण्यन के पास बतौर वकील अच्छा एक्सपीरिएंस है। उनका रिकॉर्ड काफी स्ट्रॉन्ग है।

करियर डेस्क : भारतीय-अमेरिकी अरुण सुब्रमण्यन (Arun Subramanian) अमेरिका में जिला जज बनने वाले पहले दक्षिण एशियाई होंगे। उन्हें न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले का जिला जज मनोनित किया गया है। सीनेट न्यायपालिका समिति की तरफ से इसकी जानकारी दी गई है। पिछले साल सितंबर में ही बाइडन प्रशाासन ने वकील अरुण सुब्रमण्यम को इस पद पर मनोनित किया था। मंगलवार शाम को इसकी जानकारी दी गई। अरुण सुब्रमण्यन को 37 के मुकाबले 58 वोट मिले हैं। इस जिला अदालत के न्यायाधीश बनने वाले वह पहले दक्षिण एशियाई बन गए हैं।

कौन हैं अरुण सुब्रमण्यन

Latest Videos

1979 में अरुण सुब्रमण्यन का जन्म पेंसिल्वेनिया के पिट्सबर्ग में हुआ था। 1970 के दशक की शुरुआत में उनके माता-पिता भारत से अमेरिका (America) चले गए थे। पिता कंट्रोल सिस्टम इंजीनियर के तौर पर कई कंपनियों में काम कर चुके हैं। मां भी जॉब करती थीं। नेशनल एशियन पैसिफिक अमेरिकन बार एसोसिएशन ने सुब्रमण्यन को इस उपलब्धि पर बधाई दी है। एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष एबी क्रूज ने कहा कि सुब्रमण्यन के पास बतौर वकील अच्छा एक्सपीरिएंस है। उनका रिकॉर्ड काफी स्ट्रॉन्ग है।

अरुण सुब्रमण्यन का करियर

सुब्रमण्यन ने 2001 में केस वेस्टर्न रिजर्व यूनिरवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस और इंग्लिश में ग्रेजुएशन किया था। 2004 में कोलंबिया लॉ स्कूल से उन्होंने जेडी की डिग्री ली। सुब्रमण्यन इस वक्त न्यूयॉर्क में लॉ फर्म सुस्मान गॉडफ्रे एलएलपी में पार्टनर हैं। 2007 से वह यहां काम कर रहे हैं। 2006 से 2007 तक अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस रूथ बेडर गिन्सबर्ग के लिए उन्होंने बतौर क्लर्क काम किया था। इससे पहले न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले के जस्टिस जेरार्ड ई लिंच के लिए भी उन्होंने 2005 से 2006 तक काम किया था। 2004 से 2005 तक अपीलीय न्यायालय के जज डेनिस जैकब्स के लिए भी उन्होंने बतौर लॉ क्लर्क काम किया था।

इसे भी पढ़ें

Women's Day 2023 : कहानी देश की पहली नेत्रहीन IAS प्रांजल पाटिल की, बिना कोचिंग क्रैक किया UPSC Exam, जिंदगी से कभी शिकायत नहीं की

 

Women's Day 2023 : डॉक्टर बन करती थीं इलाज, काम के बीच पढ़ाई, पहली बार में ही UPSC क्लीयर, ऐसी है IAS रेनू राज सफलता की कहानी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना