महाराष्ट्र CET सेल ने 2025 एंट्रेंस एग्जाम की नई डेट्स जारी की, देखें पूरी लिस्ट

Published : Jan 08, 2025, 05:01 PM IST
Airport Jobs aiasl recruitment 1652 vacancies mumbai ahmedabad dabolim

सार

महाराष्ट्र CET सेल ने 2025 की प्रवेश परीक्षाओं का नया शेड्यूल जारी किया है। MPEd, MEd, LLB, MCA, BEd समेत कई कोर्सेस के लिए परीक्षा तिथियां बदली गई हैं। cetcell.mahacet.org पर पूरी जानकारी देखें।

महाराष्ट्र राज्य सामान्य प्रवेश परीक्षा सेल (CET Cell) ने 2025 के लिए विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं का नया शेड्यूल जारी किया है। इस नए शेड्यूल के तहत, राज्यभर के उम्मीदवारों को विभिन्न कोर्सेस की प्रवेश परीक्षाओं के लिए तिथियों में बदलाव की जानकारी दी गई है। उम्मीदवार जो इन परीक्षाओं के लिए आवेदन करने जा रहे हैं, वे अब आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर शेड्यूल देख सकते हैं और साथ ही आवेदन भी कर सकते हैं। यह रिवाइज्ड शेड्यूल राज्य भर में विभिन्न कोर्सेस जैसे MPEd, MEd, LLB, MCA, BEd, और अन्य के लिए निर्धारित किया गया है। जानिए पूरी डिटेल।

मुख्य प्रवेश परीक्षाओं के लिए नया शेड्यूल

MPEd प्रवेश परीक्षा (MAH MPEd CET 2025): यह परीक्षा 19 मार्च को होगी, जबकि फील्ड टेस्ट 20 और 21 मार्च को आयोजित किए जाएंगे।

MEd प्रवेश परीक्षा (MAH MEd CET 2025): यह परीक्षा भी 19 मार्च को होगी।

तीन वर्षीय LLB प्रवेश परीक्षा (MAH LLB 3-year CET 2025): यह परीक्षा 20 और 21 मार्च को आयोजित होगी।

MCA CET 2025: यह परीक्षा 23 मार्च को होगी।

BEd (साधारण और विशेष) प्रवेश परीक्षा: यह परीक्षा 24, 25 और 26 मार्च को होगी।

BPEd CET और MHMCE परीक्षा: ये दोनों 27 मार्च को होंगी, जबकि BPEd CET का फील्ड टेस्ट 28 मार्च से लेकर 4 अप्रैल तक चलेगा।

BHMCET और MHMCET इंटीग्रेटेड कोर्स की प्रवेश परीक्षा: यह परीक्षा 28 मार्च को होगी।

BA-BEd, BSc-BEd और BEd-MEd इंटीग्रेटेड कोर्स: इन प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन भी 28 मार्च को किया जाएगा।

Design प्रवेश परीक्षा (MAH BDEs CET 2025): यह परीक्षा 29 मार्च को आयोजित होगी।

MBA और MMS CET 2025: ये परीक्षाएं 1, 2 और 3 अप्रैल को होंगी।

AAC CET 2025: यह परीक्षा 5 अप्रैल को होगी।

नर्सिंग कोर्स प्रवेश परीक्षा: यह परीक्षा 7 और 8 अप्रैल को होगी।

MHT CET (PCB और PCM समूह): PCB समूह की परीक्षा 9 से 17 अप्रैल के बीच होगी, और PCM समूह की परीक्षा 19 से 27 अप्रैल तक आयोजित होगी।

पांच वर्षीय Law कोर्स (MAH LLB 5-year CET 2025): यह परीक्षा 28 अप्रैल को होगी।

MAH BBBA/BCA/BBM/BMS/MBA इंटीग्रेटेड/MCA इंटीग्रेटेड CET 2025: यह परीक्षा 29, 30 अप्रैल और 2 मई को होगी।

कैंडिडेट्स के लिए महत्वपूर्ण टिप्स

आवेदन प्रक्रिया और परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार CET सेल की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने संबंधित प्रवेश परीक्षा के लिए समय से पहले आवेदन करें और शेड्यूल का पालन करें।

ये भी पढ़ें

भारत की पहली बुलेट ट्रेन कब दौड़ेगी? जानिए क्या हैं इसकी खासियतें

वी नारायणन ISRO के नए चीफ, IIT से पढ़े रॉकेट साइंस एक्सपर्ट को जानिए

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

अमेरिका में 10000 डॉलर मंथली सैलरी वाले कितना बचा पाते हैं?
अमेरिका में खटिया कितने की मिलती है? जानकर दंग रह जाएंगे