XLRI PGP Placement Salary: XLRI ने NIRF 2024 में टॉप बिजनेस स्कूलों में नौवां स्थान हासिल किया। जानिए प्लेसमेंट, सैलरी और इंटर्नशिप के बारे में।
XLRI PGP Placement Salarys: अगर आप भी MBA या PGDM करने का सोच रहे हैं, तो XLRI—Xavier School of Management आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। हाल ही में, इस संस्थान ने NIRF 2024 में भारत के टॉप बिजनेस स्कूलों में नौवां स्थान प्राप्त किया है, जो एक प्राइवेट संस्थान के लिए इस श्रेणी में अब तक का सर्वोत्तम प्रदर्शन है। लेकिन केवल रैंक ही नहीं, XLRI के प्लेसमेंट रिकॉर्ड और सैलरी पैकेज भी इसकी आकर्षकता में चार चांद लगाते हैं। पिछले तीन वर्षों में इस संस्थान के छात्रों ने शानदार प्लेसमेंट और उच्च वेतन प्राप्त किया है, जिससे यह और भी प्रतिष्ठित हो गया है।
ये भी पढ़ें- ₹70,000 की नौकरी छोड़, शुरू किया 'कृषि अस्पताल', अब छप्परफाड़ कमाई!
XLRI के PG Diploma in HRM और PG Diploma in Business Management कोर्स के लिए 2024 में समर इंटर्नशिप प्लेसमेंट में भी शानदार सफलता मिली। इस साल 100 प्रतिशत समर इंटर्नशिप प्लेसमेंट हुआ, जिसमें कुल 576 छात्रों ने हिस्सा लिया और उन्हें 604 ऑफर मिले। इसमें 133 कंपनियां शामिल थीं, जिनमें 37 नई कंपनियां भी थी। ये कंपनियां विभिन्न क्षेत्रों जैसे Consulting, Finance, Sales & Marketing, General Management, Product Management, Operations, Analytics, HR आदि से थीं।
ये भी पढ़ें- AIIMS दिल्ली में जूनियर रेजिडेंट के 220 पदों पर भर्ती, 50 हजार से ज्यादा सैलरी
ये भी पढ़ें- वी नारायणन ISRO के नए चीफ, IIT से पढ़े रॉकेट साइंस एक्सपर्ट को जानिए