Maharashtra SSC and HSC Exam 2023: नकल रोकने के लिए अफसरों ने परीक्षा केंद्रों के आसपास फोटो कॉपी की दुकानें बंद कराईं

महाराष्ट्र बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 2 मार्च से और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 21 फरवरी से शुरू होने वाली हैं। कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षाओं से पहले परीक्षा केंद्रों के 50 मीटर के दायरे में आने वाली फोटो कॉपी की दुकानों को बंद कर दिया गया है। 

एजुकेशन डेस्क। Maharashtra SSC and HSC Exam 2023: महाराष्ट्र सरकार ने कक्षा दसवीं और कक्षा बारहवीं की बोर्ड परीक्षा को नकल मुक्त परीक्षा बनाने से जुड़े अभियान को लागू करने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाने का फैसला किया है। इसके तहत कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षाओं से पहले परीक्षा केंद्रों के 50 मीटर के दायरे में आने वाली फोटो कॉपी की दुकानों को बंद कर दिया गया है। बता दें कि महाराष्ट्र बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 2 मार्च से और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 21 फरवरी से शुरू होने वाली हैं।

राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में अधिकारियों की ओर से इस संबंध में एक प्रेजेंटेशन भी दिया गया। इसके अनुसार, परीक्षा केंद्रों को उनकी संवेदनशीलता के अनुसार वर्गीकृत यानी क्लासीफाई किया जाएगा। वहीं, परीक्षा केंद्र के 50 मीटर के दायरे में अनधिकृत लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।

Latest Videos

कलेक्टर को बनाया गया कोऑर्डिनेटर

परीक्षा केंद्रों के आसपास पुलिस की मौजूदगी भी बढ़ाई जाएगी। इस अभियान के लिए शिक्षा आयुक्त को नोडल अधिकारी और जिला कलेक्टर को समन्वय अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया गया है। इसके अलावा इस बैठक में कैबिनेट ने महाराष्ट्र मेडिकल खरीद प्राधिकरण विधेयक भी पारित किया। इसके तहत, गवर्निंग बोर्ड का नेतृत्व मुख्यमंत्री करेंगे। इसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी यानी सीईओ भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी होंगे। 

ओपीएससी ने जारी किया एडमिट कार्ड 

वहीं, दूसरी ओर ओडिशा लोक सेवा आयोग यानी ओडिशा पब्लिक सर्विस कमीशन (ओपीएससी) ने मेडिकल अफसर और वेट असिस्टेंट सर्जन (सहायक सर्जन पशु चिकित्सक) पोस्ट एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। वे उम्मीदवार जो ओपीएससी एग्जाम 2023 के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, वे ओडिशा लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in के माध्यम से एडिमट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। मेडिकल अफसर (असिस्टेंट सर्जन) के लिए लिखित परीक्षा 20 फरवरी को और पशु चिकित्सक के लिए लिखित परीक्षा 22 फरवरी 2023 को आयोजित की जाएगी। 

यह भी पढ़ें:

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल 

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम