
Fake medical colleges list 2025: अगर आप एमबीबीएस (MBBS) में एडमिशन लेने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने देशभर के मेडिकल छात्रों को चेतावनी दी है कि कोई भी छात्र बिना जांच-पड़ताल के किसी भी मेडिकल कॉलेज में दाखिला न लें। ऐसे कई कॉलेज और यूनिवर्सिटी बिना मंजूरी के मेडिकल कोर्स चला रहे हैं, जिनकी डिग्री मान्य नहीं मानी जाएगी। NMC के डायरेक्टर डॉ. सुख लाल मीणा ने जानकारी देते हुए कहा कि कई कॉलेज बिना अनुमति मेडिकल कोर्स चला रहे हैं और छात्रों को दाखिले के लिए लुभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे किसी भी विज्ञापन या ऑफर के झांसे में न आएं।
NMC ने खासतौर पर दो संस्थानों का नाम लिया है। एक सिंघानिया यूनिवर्सिटी, राजस्थान और दूसरा सजीवन हॉस्पिटल एंड मेडिकल कॉलेज, हावड़ा (पश्चिम बंगाल)। इन दोनों संस्थानों ने NMC की मंजूरी के बिना ही MBBS कोर्स में दाखिले शुरू कर दिए हैं। इनमें से एक के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो चुकी है और दूसरे पर भी जल्द सख्त कदम उठाए जाएंगे।
मेडिकल कॉलेज में एडमिशन से पहले कैंडिडेट उस मेडिकल कॉलेज की मान्यता (Recognition Status) जरूर जांचें। कॉलेज का नाम NMC की वेबसाइट पर मौजूद सूची में है या नहीं, यह www.nmc.org.in पर जाकर देखें। किसी भी विज्ञापन, काउंसलिंग कॉल या स्कॉलरशिप लालच से सतर्क रहें। NMC किसी भी कॉलेज में डायरेक्ट एडमिशन नहीं कराती, यह केवल निगरानी संस्था है।
अगर आपको किसी मेडिकल कॉलेज द्वारा धोखा देने की कोशिश की गई है, तो आप सीधे NMC को शिकायत कर सकते हैं। शिकायत नंबर: +91-11-25367033. NMC ने उन छात्रों को भी चेतावनी दी है जो विदेश से MBBS की पढ़ाई करके भारत लौटते हैं। ऐसे छात्र तभी FMGE (Foreign Medical Graduate Examination) में शामिल हो सकते हैं जब उन्होंने सभी जरूरी मापदंड पूरे किए हों। अगर शर्तें पूरी नहीं हुईं तो उन्हें लाइसेंस परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi