MBBS Admission Alert 2025: फर्जी मेडिकल कॉलेजों से रहें सावधान, NMC ने चेतावनी देते हुए बताए नाम

Published : May 22, 2025, 02:09 PM IST
MBBS Admission Alert 2025

सार

MBBS Admission Alert 2025: एनएमसी ने बिना मान्यता वाले मेडिकल कॉलेजों में दाखिले को लेकर छात्रों को चेतावनी दी है। ऐसे कॉलेजों की डिग्री मान्य नहीं होगी। दाखिला लेने से पहले NMC की वेबसाइट पर कॉलेज की मान्यता जरूर जांचें। पूरी डिटेल जानें।

Fake medical colleges list 2025: अगर आप एमबीबीएस (MBBS) में एडमिशन लेने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने देशभर के मेडिकल छात्रों को चेतावनी दी है कि कोई भी छात्र बिना जांच-पड़ताल के किसी भी मेडिकल कॉलेज में दाखिला न लें। ऐसे कई कॉलेज और यूनिवर्सिटी बिना मंजूरी के मेडिकल कोर्स चला रहे हैं, जिनकी डिग्री मान्य नहीं मानी जाएगी। NMC के डायरेक्टर डॉ. सुख लाल मीणा ने जानकारी देते हुए कहा कि कई कॉलेज बिना अनुमति मेडिकल कोर्स चला रहे हैं और छात्रों को दाखिले के लिए लुभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे किसी भी विज्ञापन या ऑफर के झांसे में न आएं।

NMC का अलर्ट बिना मान्यता वाले इन कॉलेजों से रहें सावधान

NMC ने खासतौर पर दो संस्थानों का नाम लिया है। एक सिंघानिया यूनिवर्सिटी, राजस्थान और दूसरा सजीवन हॉस्पिटल एंड मेडिकल कॉलेज, हावड़ा (पश्चिम बंगाल)। इन दोनों संस्थानों ने NMC की मंजूरी के बिना ही MBBS कोर्स में दाखिले शुरू कर दिए हैं। इनमें से एक के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो चुकी है और दूसरे पर भी जल्द सख्त कदम उठाए जाएंगे।

मेडिकल कॉलेज में एडमिशन से पहले क्या चेक करना जरूरी?

मेडिकल कॉलेज में एडमिशन से पहले कैंडिडेट उस मेडिकल कॉलेज की मान्यता (Recognition Status) जरूर जांचें। कॉलेज का नाम NMC की वेबसाइट पर मौजूद सूची में है या नहीं, यह www.nmc.org.in पर जाकर देखें। किसी भी विज्ञापन, काउंसलिंग कॉल या स्कॉलरशिप लालच से सतर्क रहें। NMC किसी भी कॉलेज में डायरेक्ट एडमिशन नहीं कराती, यह केवल निगरानी संस्था है।

फर्जी मेडिकल कॉलेज की शिकायत कहां करें?

अगर आपको किसी मेडिकल कॉलेज द्वारा धोखा देने की कोशिश की गई है, तो आप सीधे NMC को शिकायत कर सकते हैं। शिकायत नंबर: +91-11-25367033. NMC ने उन छात्रों को भी चेतावनी दी है जो विदेश से MBBS की पढ़ाई करके भारत लौटते हैं। ऐसे छात्र तभी FMGE (Foreign Medical Graduate Examination) में शामिल हो सकते हैं जब उन्होंने सभी जरूरी मापदंड पूरे किए हों। अगर शर्तें पूरी नहीं हुईं तो उन्हें लाइसेंस परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

ट्रेन का हॉर्न vs शेर की दहाड़: कौन ज्यादा दूर तक सुनाई देती है, जवाब जान दंग रह जाएंगे
CBSE Counseling 2026: बोर्ड छात्रों के लिए IVRS और टेली-काउंसलिंग सर्विस शुरू, जानें कैसे लें मदद