NEET UG 2025 राउंड 2 काउंसलिंग रिजल्ट कब आयेगा और कैसे चेक करें? जानिए राउंड 3 रजिस्ट्रेशन डेट

Published : Sep 15, 2025, 11:26 AM IST
NEET UG 2025 Round 2 Seat Allotment Result

सार

MCC NEET UG 2025 Round 2 Counselling Result: जानिए एमसीसी नीट यूजी 2025 राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट कब आयेगा और कैसे-कहां चेक करें। सीट रिपोर्टिंग प्रोसेस, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और Round 3 रजिस्ट्रेशन कब शुरू होगी।

MCC NEET UG 2025 Round 2 Counselling 2025: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG) के लिए Medical Counselling Committee (MCC) द्वारा आयोजित काउंसलिंग का दूसरा राउंड चल रहा है। इस राउंड में उम्मीदवारों को अपने चॉइस भरने और लॉक करने की सुविधा 15 सितंबर 2025, सुबह 8 बजे तक उपलब्ध कराई गई थी। उम्मीदवारों को अपनी पसंदीदा सीट और कोर्स की जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर भरनी थी। अगर आप इस राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं या सीट अलॉटमेंट रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, तो जानिए नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट कब आयेगा और कहां कैसे चेक कर सकते हैं? साथ ही जानिए राउंड 3 के लिए रजिस्ट्रेशन कब से शुरू है।

नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 2 सीट अलॉटमेंट प्रोसेस और इंपोर्टेंट डेट्स

  • 15 और 16 सितंबर 2025- MCC द्वारा सीट एलॉटमेंट प्रोसेसिंग की जाएगी।
  • 17 सितंबर 2025- NEET UG Round 2 सीट एलॉटमेंट रिजल्ट MCC की वेबसाइट पर जारी होगा।
  • 18 से 25 सितंबर 2025- उम्मीदवारों को अपनी अलॉटेड इंस्टीट्यूट में रिपोर्ट करना होगा।
  • 26 और 27 सितंबर 2025- जिन उम्मीदवारों ने रिपोर्ट किया है, उनकी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की जाएगी।

Round 3 Counselling के लिए रजिस्ट्रेशन कब से शुरू होगी?

MCC NEET UG Round 3 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 29 सितंबर से 5 अक्टूबर 2025 तक किए जाएंगे। जिन उम्मीदवारों को Round 2 में सीट नहीं पाती है या अपनी सीट बदलना चाहते हैं, वे इस राउंड में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- NEET UG Counselling 2025: भारत के टॉप 10 मेडिकल कॉलेज कौन से हैं?

NEET UG Round 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट कैसे चेक करें?

अगर आप अपना Round 2 सीट एलॉटमेंट रिजल्ट देखना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स फॉलो करें-

  • सबसे पहले MCC की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर 'NEET UG Round 2 Seat Allotment' लिंक पर क्लिक करें।
  • अपनी लॉगिन डिटेल्स डालें और सबमिट करें।
  • स्क्रीन पर आपका सीट एलॉटमेंट रिजल्ट दिखाई देगा।
  • अब अपना रिजल्ट डाउनलोड कर लें।
  • भविष्य में जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल के लिए प्रिंटआउट निकाल कर भी रख लें।

कैंडिडेट्स को अलॉटमेंट, रिपोर्टिंग और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन से जुड़ी सभी ऑफिशियल अपडेट्स के लिए हमेशा MCC की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है।

ये भी पढ़ें- बिहार MBBS एडमिशन 2025: कौन से हैं टॉप मेडिकल कॉलेज? कितनी सीटें और क्या है फीस स्ट्रक्चर

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

Ceasefire से Mayday तक... गूगल पर 2025 में सबसे ज्यादा सर्च हुए इन 10 शब्दों के मतलब क्या आप जानते हैं?
UP Holiday Calendar 2026: जानें नए साल में कब-कब बंद रहेंगे स्कूल, बैंक और दफ्तर