अविका गौर से सगाई के बाद चर्चा में मिलिंद चंदवानी, कितने पढ़े-लिखे, जानिए क्या करते हैं?

Published : Jun 13, 2025, 09:55 AM IST

Milind Chandwani Education: अविका गौर के मंगेतर मिलिंद चंदवानी कौन हैं और क्या करते हैं? जानिए उनके एजुकेशन, करियर, सोशल वर्क, रियलिटी शो और Camp Diaries NGO के बारे में। मिलिंद एक इंजीनियर या मॉडल ही नहीं, समाज को बेहतर बनाने की सोच रखते हैं।

PREV
18
मिलिंद चंदवानी, अविका गौर से सगाई के बाद सुर्खियों में

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अविका गौर अपनी एक्टिंग से तो पहले ही फैंस के दिलों में जगह बना चुकी हैं, लेकिन अब वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। बुधवार रात उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी से सगाई करने की खुशी सोशल मीडिया पर शेयर की। इस अनाउंसमेंट के बाद लोग ये जानने के लिए काफी उत्सुक हैं कि आखिर मिलिंद चंदवानी कौन हैं, क्या करते हैं, और उनका बैकग्राउंड क्या है?

28
कौन हैं मिलिंद चंदवानी?

मिलिंद का जन्म 27 मार्च 1991 को हैदराबाद में हुआ था। वो पढ़ाई में शुरू से ही तेज थे और हमेशा कुछ अलग करने की चाह रखते थे।

38
कितने पढ़े-लिखे हैं मिलिंद चंदवानी?

मिलिंद ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई Dayananda Sagar College of Engineering, बेंगलुरु से की। इसके बाद उन्होंने मैनेजमेंट की डिग्री IIM Ahmedabad से पूरी की, जो देश के टॉप B-Schools में से एक है। यानी मिलिंद BE और MBA दोनों डिग्रियों के साथ एक होनहार स्टूडेंट भी रहे हैं।

48
मिलिंद चंदवानी क्या करते हैं?

मिलिंद चंदवानी ने अपने करियर की शुरुआत 2013 में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर की थी। वो Infosys जैसी बड़ी IT कंपनी में काम कर चुके हैं। लेकिन कुछ सालों बाद उन्होंने कॉर्पोरेट लाइफ छोड़कर शिक्षा और समाजसेवा की ओर रुख किया। उन्होंने Teach For India और iTeach Schools जैसे संस्थानों के साथ काम किया और एजुकेशन सेक्टर में योगदान दिया। फिर उन्होंने एक NGO की नींव रखी जिसे आज सभी Camp Diaries के नाम से जानते हैं।

58
क्या करता है मिलिंद चंदवानी का Camp Diaries NGO?

मिलिंद चंदवानी का यह NGO समाज के उन बच्चों के लिए काम करता है, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। Camp Diaries के जरिए बच्चों को डांस, म्यूजिक, आर्ट, थिएटर जैसी एक्स्ट्रा-करीकुलर ट्रेनिंग दी जाती है, ताकि उनका टैलेंट निखर सके।

68
रियलिटी शो में भी दिख चुके हैं मिलिंद चंदवानी

मिलिंद चंदवानी सिर्फ एक सोशल वर्कर ही नहीं, बल्कि टीवी पर भी नजर आ चुके हैं। साल 2019 में वो MTV के पॉपुलर शो Roadies Real Heroes में कंटेस्टेंट रहे थे। इसके अलावा Zee TV के शो Heroes में भी हिस्सा लिया था। मॉडलिंग में भी एक्टिव रहे हैं और कई फैशन शोज में रैंप वॉक कर चुके हैं।

78
अविका गौर से कैसे हुई मिलिंद चंदवानी की मुलाकात?

मिलिंद चंदवानी और अविका गौर की पहली मुलाकात हैदराबाद में एक NGO वर्कशॉप के दौरान हुई थी। वहीं से दोनों के बीच दोस्ती शुरू हुई और फिर धीरे-धीरे ये रिश्ता प्यार में बदल गया। 2020 में दोनों ने अपने रिलेशनशिप को पब्लिक किया और अब 2025 में सगाई कर ली है।

88
समाज को बेहतर बनाने की सोच के साथ काम कर रहे हैं मिलिंद चंदवानी

मिलिंद चंदवानी सिर्फ एक इंजीनियर या मॉडल नहीं, बल्कि एक ऐसे युवा हैं जो समाज को बेहतर बनाने की सोच के साथ काम कर रहे हैं। अविका गौर जैसी सेलिब्रिटी के साथ उनके रिश्ते से ये साबित होता है कि जब सोच और दिल मिलते हैं, तो रिश्ते और भी खास बन जाते हैं।

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Photos on

Recommended Stories