मां पर स्पीच की ये लाइनें सबको कर देगी इमोशनल, बहुत आसानी से तुरंत हो जाएगा याद

Published : May 04, 2024, 03:26 PM ISTUpdated : May 11, 2024, 01:05 PM IST
Mothers day speech in hindi

सार

Mother's day 2024: हर साल मई महीने के सेकंड वीक के संडे को मदर्स डे के रूप में मनाया जाता है। इस साल 2024 में मदर्स डे 12 मई, रविवार को है। यह मां के सम्मान का दिन है। यदि मदर्स डे सेलिब्रेशन के लिए भाषण की तैयारी कर रहे हैं तो यहां से लें आइडिया।

Mothers day speech in hindi: मदर्स डे 2024, 12 मई, रविवार को मनाया जा रहा है। हर साल मई महीने के दूसरे सप्ताह के रविवार यानी संडे को मदर्स डे के रूप में सेलिब्रेट जाता है। यह दिन मां के सम्मान का दिन है। अपने बच्चों के लिए मां का योगदान अनमोल है। यदि आप भी अपने स्कूल, कॉलेज, कार्यालय में मदर्स डे सेलिब्रेशन में शमिल हो रहे हैं और अपनी मां के लिए कुछ खास लाइनें बोलना चाहते हैं। मदर्स डे भाषण, स्पीच, निबंध प्रतियोगिता में शामिल हो रहे हैं तो यहां दिये गये प्वाइंट्स को अपने भाषण में जरूर एड करें। ये लाइनें आपकी अपनी मां के प्रति प्यार को बोल देने में आपकी मदद करेंगे।

मां पर स्पीच: मां हमारी प्रथम शिक्षक

मां हमारी प्रथम शिक्षक, मार्गदर्शक होती है। वह एक बच्चे के लिए भगवान का दूसरा रूप है। मां ही हमें चलना, बोलना और लिखना सिखाती है। हर रिश्ते बदल जाते हैं लेकिन बस मां ही है जो कभी नहीं बदलती। अपने बच्चे के लिए उसका नि:स्वार्थ प्रेम, चिंता कभी नहीं बदलती। मां के लिए जिनता कहा जाये या जितना भी लिखा जाये कम है। मां शब्द के सामने हर शब्द छोटा पड़ जाता है।

Mother's day par bhashan: मां के आगे देवता भी नतमस्तक

मां के आगे देवता भी नतमस्तक हो जाते हैं।अपने बच्चे के लिए एक मां दुनिया के हर संकट से लड़ जाती है। वह मां ही है जो अपने बच्चे की आंखों में देखकर ही उसकी के दिल की हर बात समझ जाती है। उसकी हर चिंता, परेशानी को भांप लेती है। मां हर दर्द सह कर अपने बच्चे की अच्छी से अच्छी परवरिश की कोशिश में जुटी रहती है। मां अपने बच्चे की कवच होती है जिसके होते दुनिया की कोई भी परेशानी उसके बच्चों को छू भी नहीं सकता।

Speech on mothers day: मां के प्यार का नहीं कोई मोल

मां का प्यार अनमोल है इसकी तुलना दुनिया की किसी भी चीज के साथ नहीं की जा सकती। मां प्यार और दुलार एक बच्चे के लिए उसके बड़े होने के बाद भी वैसा ही बरकरार रहता है जैसा कि बचपन में था। मां के प्यार को कभी भी किसी और चीज से बदला नहीं जा सकता। मां का अपने बच्चे लिए निस्वार्थ प्रेम आजीवन होता है उसका बच्चा उसके पास रहे या दूर फर्क नहीं पड़ता। मां तो बस मां होती है जिसका अपने बच्चे की देखभाल और परवरिश में सबसे अहम रोल होता है।

Mothers day speech in hindi: मेरी मां

मेरी मां वह हैं जिससे मैं हूं। मुझे जन्म दिया, पाला, चलना, बोलना सिखाया। हर गलत चीज के बारे में पहले ही अगाह करने वाली मेरी मां ने ही अच्छे-बुरे का फर्क समझाया। मेरी पहली गुरु तो मेरी मां ही है जिन्होंने मुझे शिक्षा देने वाले अपने गुरुओं का सम्मान करना सिखाया। मेरी मां जिसकी गोद में मुझे दुनिया का सबसे बड़ा सुख मिलता है। मां के आंचल में ही सबसे बड़ी शांति महसूस होती है। मेरी मां जो मुझसे नि:स्वार्थ प्यार करती है और बदले में कभी किसी चीज की आस नहीं करती। ऐसी है मेरी मां।

ये भी पढ़ें

पोता हो तो धीरेंद्र शास्त्री जैसा, दादा का सपना कर रहे पूरा, माना गुरु

हमीदा बानो पहली भारतीय महिला पहलवान, जिसे कभी हरा नहीं सका कोई मर्द

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?