
MP Board Exams 2025: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) ने 2025 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए डेटशीट और बदला हुआ एग्जाम पैटर्न जारी कर दिया है। इस बार बोर्ड ने परीक्षा के तरीके में कई अहम बदलाव किए हैं, जो छात्रों की तैयारी और परफॉर्मेंस पर सीधा असर डालेंगे।
कक्षा 10: 27 फरवरी से 19 मार्च 2025 तक
कक्षा 12: 25 फरवरी से 25 मार्च 2025 तक
प्रैक्टिकल परीक्षाएं: 10 फरवरी से 15 मार्च 2025 तक
सभी परीक्षाएं सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होंगी।
इस साल बोर्ड ने छात्रों की सुविधा और बेहतर मूल्यांकन के लिए परीक्षा के स्वरूप में बदलाव किया है। कुल 100 अंकों वाले विषयों का बंटवारा इस प्रकार होगा-
कक्षा 10 और 12 (सिद्धांत आधारित विषय)
कक्षा 12 (प्रैक्टिकल आधारित विषय)
अन्य थ्योरी विषय
छात्रों को इस बार ज्यादा छोटे उत्तर वाले प्रश्नों का सामना करना होगा, जबकि लंबे उत्तर वाले प्रश्नों की संख्या घटा दी गई है।
नए फॉर्मेट के अनुसार क्वेश्चन डिटेल्स
सिलेबस को ध्यान से पढ़ें: बोर्ड ने सिलेबस और मार्किंग स्कीम में भी बदलाव किए हैं।
सैंपल पेपर देखें: एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध सैंपल पेपर नए पैटर्न को समझने में मदद करेंगे।
समय का सदुपयोग करें: परीक्षा में अब दो महीने से भी कम का समय बचा है, ऐसे में रणनीतिक पढ़ाई करें।
अभ्यास और रिवीजन पर जोर दें: छोटे उत्तर और ऑब्जेक्टिव प्रश्नों की प्रैक्टिस करें, क्योंकि ये तेजी से अंक बटोरने का अच्छा जरिया हैं।
एमपी बोर्ड परीक्षा 2025 के ये बदलाव छात्रों के लिए एक सकारात्मक दिशा में कदम हैं। यह पैटर्न न केवल समझ को परखने का काम करेगा बल्कि छात्रों के मानसिक दबाव को भी कम करेगा। अच्छे अंकों के लिए नियमित पढ़ाई और समझदारी से तैयारी ही सफलता की कुंजी है।
ये भी पढ़ें
पुलकित केजरीवाल का JEE एडवांस्ड रैंक, इंजीनियरिंग ब्रांच और IIT कॉलेज
कितने पढ़े-लिखे हैं खान सर? कभी आर्मी अफसर बनना था सपना