2030 तक 10वीं और 12वीं में 100% पासिंग रेट का लक्ष्य: MP सरकार का बड़ा कदम

Published : Jan 13, 2025, 09:42 AM ISTUpdated : Jan 13, 2025, 09:45 AM IST
CBSE Board Exam 2025 Class 10 12 practical exam date

सार

मध्य प्रदेश सरकार ने 2030 तक 10वीं और 12वीं में 100% पासिंग रेट का लक्ष्य रखा है। स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन के तहत युवाओं को शिक्षित और आत्मनिर्भर बनाने पर ज़ोर दिया जाएगा। जानिए पूरी डिटेल

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन की शुरुआत करते हुए 2030 तक 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में 100 प्रतिशत पासिंग रेट हासिल करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य घोषित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मिशन युवाओं को सशक्त और शिक्षित बनाने की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

हर छात्र को सफलता की राह पर लाने का प्रयास

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा, "हमारी सरकार का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रदेश का हर छात्र 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में सफल हो। यह लक्ष्य न केवल शैक्षिक सुधारों का हिस्सा है, बल्कि हमारे युवाओं को आत्मनिर्भर और कुशल बनाने के प्रयासों का भी अहम हिस्सा है।"

शिक्षा और आत्मनिर्भरता पर केंद्रित मिशन

इस मिशन की शुरुआत स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर की गई, जिसे राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। मुख्यमंत्री ने कहा, "अगर हमारे युवा शिक्षित और सशक्त होंगे, तो स्वामी विवेकानंद का यह सपना जरूर पूरा होगा कि 21वीं सदी भारत की होगी।"

शिक्षा, कौशल और सामाजिक भागीदारी के तीन प्रमुख लक्ष्य

1. 12वीं तक की शिक्षा अनिवार्य बनाना

मिशन का एक अहम लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रदेश का हर युवा 12वीं तक की शिक्षा पूरी करे।

2. न्यूनतम आय स्तर की गारंटी

हर युवा को इस काबिल बनाना कि उसकी आय न्यूनतम कुशल श्रमिक की आय के बराबर या उससे अधिक हो।

3. समाज सेवा में युवाओं की भागीदारी बढ़ाना

2030 तक समाज सेवा के कार्यों में 70% युवाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना।

हर छात्र की सफलता के लिए संसाधन उपलब्ध कराएगी सरकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि 10वीं और 12वीं के छात्रों की सफलता सुनिश्चित करने के लिए सरकार सभी जरूरी संसाधन और सहायता प्रदान करेगी। इसके साथ ही, युवाओं को उनके करियर की पसंद के अनुसार बेहतर अवसर भी उपलब्ध कराए जाएंगे।

ये भी पढ़ें- BEL में 350 इंजीनियर पदों पर भर्ती, CTC ₹13 लाख, जानिए आवेदन प्रक्रिया और शर्तें

'100% पासिंग रेट' के लक्ष्य से प्रदेश के विकास को नई दिशा

मुख्यमंत्री ने इस लक्ष्य को प्रदेश के समग्र विकास से जोड़ते हुए कहा कि अगर हर छात्र सफलता की राह पर होगा, तो यह प्रदेश के सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

ये भी पढ़ें- अनाथालय की जमीन पर बना है मुकेश अंबानी का एंटीलिया, जानिए कौन था मालिक

ये भी पढ़ें- जॉब छोड़ किया 3 लाख इनवेस्ट, आज 300 CR का कारोबार चला रही निधि यादव

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

KVS vs Navodaya: बच्चों की पढ़ाई के लिए कौन सा स्कूल बेस्ट?
RRB NTPC ग्रेजुएट CBT 2 रिजल्ट 2025 जारी, यहां चेक करें मेरिट लिस्ट और आगे का प्रोसेस