UPSC सिविल सेवा 2024 इंटरव्यू शेड्यूल में बदलाव, जानें नई तारीखें

Published : Jan 11, 2025, 06:08 PM ISTUpdated : Jan 11, 2025, 06:10 PM IST
UPSC Interview 2024 IAS Toppers Easy Tips

सार

UPSC CSE 2024 के इंटरव्यू की तारीख दिल्ली विधानसभा चुनाव के चलते बदल दी गई है। अब इंटरव्यू 8 फरवरी 2025 को होंगे। आयोग ने आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

UPSC CSE 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 के पर्सनैलिटी टेस्ट (इंटरव्यू) का संशोधित शेड्यूल जारी किया है। यह बदलाव दिल्ली विधानसभा चुनावों के कारण किया गया है। पहले यह इंटरव्यू 5 फरवरी 2025 को होना था, लेकिन अब यह शनिवार, 8 फरवरी 2025 को आयोजित किया जाएगा। आयोग ने इस बदलाव की सूचना अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी की है।

क्या है ऑफिशियल नोटिफिकेशन में?

आयोग ने कहा, "दिल्ली विधानसभा चुनावों की अधिसूचना के कारण, 5 फरवरी 2025 को होने वाले सिविल सेवा परीक्षा 2024 के पर्सनैलिटी टेस्ट अब 8 फरवरी 2025 को आयोजित किए जाएंगे।"

इंटरव्यू से जुड़ी अहम बातें, जो कैंडिडेट के लिए जानना है जरूरी

  • कुल 2,845 कैंडिडेट्स ने परीक्षा पास की है, जिनके रोल नंबर जारी किए गए हैं।
  • इंटरव्यू का शेड्यूल जल्द ही कैंडिडेट्स को सूचित किया जाएगा।
  • इंटरव्यू दिल्ली के धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड स्थित UPSC के ऑफिस में होंगे।

रिपोर्टिंग टाइम

फॉरनून सेशन: सुबह 9 बजे रिपोर्ट करें।

आफ्टरनून सेशन: दोपहर 1 बजे रिपोर्ट करें।

यात्रा भत्ता (T.A.)

इंटरव्यू में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को यात्रा भत्ते का भुगतान किया जाएगा। इसके तहत-

  • सेकंड/स्लीपर क्लास ट्रेन का किराया (मेल एक्सप्रेस) दिया जाएगा।
  • यदि कोई अन्य साधन या उच्च श्रेणी का इस्तेमाल किया गया है, तो भत्ता S.R.-132 और UPSC की गाइडलाइंस के अनुसार मिलेगा।
  • कैंडिडेट्स को यात्रा के दोनों दिशाओं के टिकट की हार्ड कॉपी या प्रिंटआउट जमा करना होगा।

ये भी पढ़ें- जॉब छोड़ किया 3 लाख इनवेस्ट, आज 300 CR का कारोबार चला रही निधि यादव

T.A. क्लेम कैसे करें?

  • कैंडिडेट्स को T.A. क्लेम फॉर्म भरना होगा।
  • यह फॉर्म डुप्लिकेट में जमा करना होगा।
  • फॉर्म UPSC की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।
  • कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे इंटरव्यू से जुड़े सभी अपडेट्स के लिए UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

ये भी पढ़ें- अनाथालय की जमीन पर बना है मुकेश अंबानी का एंटीलिया, जानिए कौन था मालिक

ये भी पढ़ें- IAS बनने का है सपना? दीपक रावत सर ने दिये UPSC Mains में सफलता के टिप्स, Video

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

SSC CGL Tier 1 Result 2025: जानें कब आयेगा टियर 1 रिजल्ट और कैसे चेक करें अपना स्कोर
Board Exam Preparation: बिना टेंशन ऐसे करें पढ़ाई, नंबर आएंगे शानदार