रतलाम का CM राइज विनोबा बना वर्ल्ड का नंबर 1 स्कूल, इनोवेशन की मिसाल- Video

Published : Oct 25, 2024, 10:17 AM ISTUpdated : Oct 25, 2024, 10:32 AM IST
Ratlams CM Rise Vinoba School Wins Worlds Best School Prize

सार

रतलाम का CM राइज विनोबा स्कूल वर्ल्ड्स बेस्ट स्कूल प्राइज जीतकर देश का नाम रोशन किया है। 100 से ज्यादा देशों के स्कूलों को पछाड़कर इसने इनोवेशन में बाजी मारी और 8 लाख का इनाम जीता।

भोपाल (मध्य प्रदेश): रतलाम के अंबेडकर नगर में स्थित CM राइज विनोबा स्कूल ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है जिस पर पूरे देश को गर्व है। इस सरकारी स्कूल ने 'वर्ल्ड्स बेस्ट स्कूल प्राइज़' में इनोवेशन कैटेगरी में बाजी मार ली है। यह प्रतिष्ठित सम्मान ब्रिटेन के प्लेटफॉर्म T4 एजुकेशन ने प्रदान किया, जो स्कूल की शिक्षा को बेहतर बनाने के अनोखे तरीकों की सराहना करता है।

भारत, मध्य प्रदेश के इस सरकारी स्कूल ने थाईलैंड और यूके के स्कूलों को पीछे छोड़ते हुए जीत हासिल की

इनोवेशन कैटेगरी में रतलाम के इस स्कूल के साथ यूके के ग्रेंज स्कूल और थाईलैंड के स्टारफिश स्कूल का चयन 19 सितंबर को टॉप-3 में हुआ था। फाइनल में मध्य प्रदेश के इस सरकारी स्कूल ने थाईलैंड और यूके के स्कूलों को पीछे छोड़ते हुए जीत हासिल की।

प्राइज में मिला 10,000 डॉलर का ईनाम

100 से ज्यादा देशों के स्कूलों के बीच मुकाबले में CM राइज विनोबा ने 10,000 डॉलर (करीब 8 लाख रुपये) का इनाम जीता है। इस इनामी राशि से स्कूल अपने लर्निंग और डेवलपमेंट लैब को और भी आधुनिक बनाएगा।

काबिले-तारीफ हैं स्कूल में किये गये बदलाव

इस स्कूल ने हाल के कुछ सालों में जो बदलाव किए, वो वाकई काबिले-तारीफ हैं। 2022 से 2024 के बीच स्कूल की हाजिरी 25% से सीधा 85% तक पहुंच गई। एक समय जो स्कूल सिर्फ ट्राइबल लड़कियों के लिए किंडरगार्टन से लेकर सेकेंडरी तक था, आज यह सरकारी शिक्षा में इनोवेशन का चमकता सितारा बन चुका है। यहां के 'साइकल ऑफ ग्रोथ' प्रोग्राम ने शिक्षकों को बदलाव के एजेंट के रूप में तैयार किया है, जिससे छात्रों का विकास और पढ़ाई में दिलचस्पी तेजी से बढ़ी है।

नाम अनाउंस होते ही झुम उठे स्कूल के टीचर्स और स्टूडेंट्स

रतलाम के अंबेडकर नगर में स्थित CM राइज विनोबा स्कूल की जीत का अनाउंसमेंट वीडियो यहां देखें। वीडियो को एमपी के स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पेज पर शेयर किया है। विनर नाम अनाउंस होते ही स्कूल की टीचर्स और स्टूडेंट्स झुम उठे। हाथों में तिरंगा लहराते नजर आये। उनकी खुशी वीडियो में आसानी से देखी जा सकती है।

 

 

ये भी पढ़ें

IQ Test: आपमें है इन 7 जीनियस सवालों के जवाब देने का दम? चेक कीजिए

दुनिया का सबसे महंगा स्कूल, धीरूभाई अंबानी स्कूल से कई गुना ज्यादा है इसकी फीस!

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

BMC Result 2026: कौन चलाता है मुंबई? मेयर या कोई और
ट्रेन का हॉर्न vs शेर की दहाड़: कौन ज्यादा दूर तक सुनाई देती है, जवाब जान दंग रह जाएंगे