MPESB Forest Guard Bharti 2023: मध्य प्रदेश फॉरेस्ट गार्ड और जेल प्रहरी की भर्ती परीक्षा की आंसर की आज जारी कर दी गई है। कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
एजुकेशन डेस्क। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने फॉरेस्ट गार्ड, फील्ड गार्ड और जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा आयोजित की थी। आज उसकी आंसर की जारी कर दी गई है। इसके साथ ही कैंडिडेट की रिस्पॉन्स शीट भी जारी कर दी गई है। कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in से रिस्पॉन्स शीट और प्रोविजनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।
आंसर-की चैलेंज करने की अंतिम तारीख 26 जून
मध्य प्रदेश फॉरेस्ट गार्ड और जेल प्रहरी की भर्ती परीक्षा 25 से 20 जून तक आयोजित की गई थी। आज इसकी आंसर की जारी की है। अब कैंडिडेट अपने सवालों को टैली कर आंसर-की को चैलेंज करेंगे। आंसर की चैंलेंज करने की लास्ट डेट 26 जून है।
ये भी पढ़ें. PSSSB Clerk Exam 2023: पीएसएसएसबी क्लर्क एग्जाम एडमिट कार्ड जारी, कैंडिडेट यहां से करें डाउनलोड
2112 कर्मचारियों की होगी भर्ती
MPESB की ओर से इस बार कुल 2112 पदों पर भर्ती की जानी है। इसमें 1772 फॉरेस्ट गार्ड, 140 फील्ड गार्ड और 200 जेल प्रहरियों की भर्ती की जानी है। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड ने अभी तक रिजल्ट की तारीख की घोषणा नहीं की है।
आंसर-की चैलेंज करने की ये होगी फीस
MPESB की ओर से जारी आंसर की को चैलेंज करने के लिए कैंडिडेट्स के पास 26 जून तक का समय है। कैंडिडेट अधिकारिक पोर्टल पर जाकर आंसर-की का मिलान कर 26 जून तक उसे चैलेंज करना होगा। कैंडिडेट को हर सवाल को चैलेंज करने लिए 50 रुपये फीस भी चुकानी होगी। इसके बाद सभी चैलेंज को देखते हुए फाइनल आंसर-की तैयार होगी और उसके बेस पर रिजल्ट जारी किया जाएगा।
ये भी पढ़ें. ICAR PG and PhD Exam Date 2023: नौ जुलाई को होगा आईसीएआर पीजी और पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम, यहां देखें डीटेल्स
MPESB Forest Guard आंसर-की करें डाउनलोड