
Devanshu Shivhare MPPSC 2024 Success Story: एमपीपीएससी राज्य सेवा परीक्षा 2024 के फाइनल रिजल्ट में देवांशु शिवहरे ने पूरे प्रदेश में टॉप किया है। ऐसे में सब जानना चहाते हैं कि देवांशु शिवहरे कौन हैं? बता दें कि देवांशु विजयपुर, श्योपुर के रहने वाले हैं और उनका चयन डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुआ है। उन्होंने एमपीसीएस परीक्षा में 1685 अंक में से 953 अंक हासिल किए हैं।
देवांशु शिवहरे ने अपने चौथे प्रयास में यह शानदार उपलब्धि हासिल की। शुरुआत में वे गुना में वाणिज्यिक कर निरीक्षक के पद पर तैनात थे। इस पद के लिए उनका चयन 2022 में अपने पहले ही प्रयास में हुआ था। उनका सपना हमेशा डिप्टी कलेक्टर बनने का था। यही वजह रही की ऑफिसर पद पर जॉब करते हुए भी उन्होंने कोशिश नही छोड़ी। असफलताएं मिलीं लेकिन कभी हार नहीं मानी और लगातार अपनी तैयारी जारी रखी।
देवांशु का परिवार शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा से जुड़ा है। उनके पिता रामकेश शिवहरे विजयपुर स्वास्थ्य केंद्र में नेत्र सहायक हैं, जबकि मां नर्सिंग ऑफिसर हैं। बता दें कि अपनी इस शानदार सफलता के बाद देवांशु शिवहरे का अगला लक्ष्य IAS ऑफिसर बनना है।
देवांशु शिवहरे की शुरुआती पढ़ाई श्योपुर से हुई। क्लास 6 से 12वीं तक की पढ़ाई रायसेन के नवोदय विद्यालय से पूरी की। इसके बाद इंदौर के IET से बीटेक किया और वहीं MPPSC की तैयारी शुरू की। देवांशु ने इंदौर और शिवपुरी में रहकर एमपीपीएससी परीक्षा की रणनीति और तैयारी पर पूरा ध्यान केंद्रित किया।
ये भी पढ़ें- MPPSC Toppers 2024 Success Story: टॉपर देवांशु शिवहरे, गिरिराज और हर्षिता कौन हैं? बने डिप्टी कलेक्टर
देवांशु शिवहरे का सफर बताता है कि हार न मानना, अनुशासन और लगातार मेहनत सफलता की सबसे बड़ी कुंजी है। वाणिज्यिक कर निरीक्षक के पद पर रहते हुए भी उन्होंने अपने सपनों को हासिल किया। आज देवांशु शिवहरे ने MPPSC 2024 में पहली रैंक लेकर श्योपुर और पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है।
ये भी पढ़ें- यूपीएससी मेन्स रिजल्ट 2025 कब आएगा और कैसे चेक करें, जानिए लेटेस्ट अपडेट