MPPSC Toppers 2024: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने 12 सितंबर 2025 को राज्य सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया। यहां पढ़ें टॉपर्स देवांशु शिवहरे, गिरिराज परिहार और हर्षिता देव की सक्सेस स्टोरी।
MPPSC Result Toppers 2024 Success Story: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने MPPSC मुख्य परीक्षा 2024 का अंतिम परिणाम आधिकारिक तौर पर घोषित कर दिया है। उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट से MPPSC 2024 मेरिट सूची पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस लिस्ट में टॉप 13 में 5 महिलाएं हैं। इस बार की एमपीपीएससी परीक्षा में डिप्टी कलेक्टर पद पर देवांशु शिवहरे ने पहला स्थान पाया है। उन्होंने कुल 953 अंक हासिल किए। वहीं, देवरी तहसील के ऋषव अवस्थी को दूसरा स्थान मिला। उन्हें कुल 945.50 अंक प्राप्त हुए। इस भर्ती के माध्यम से 13 डिप्टी कलेक्टर के पोस्ट पर कैंडिडेट का चयन करना है। आयोग की तरफ से अभी सिर्फ 87 प्रतिशत पदों की रैंक लिस्ट जारी की गई है। 13 प्रतिशत पद अभी होल्ड पर रखे हैं। आगे पढ़ें MPPSC टॉपर्स 2024 सक्सेस स्टोरी।
MPPSC टॉप 10 टॉपर्स लिस्ट 2024 यहां चेक करें
1- देवांशु शिवहरे- कुल अंक 953 (1685 अंक में से)
2- ऋषव अवस्थी-945.50 अंक
3- अंकित 942 अंक
4- शुभम - 913 अंक
5- हर्षिता दवे- 893.75 अंक
6- रुचि जाट-891 अंक
7- नम्रता जैन- 890 अंक
8- गिरराज परिहार-859.75 अंक
9- स्वर्णा दिवान-833.75 अंक
10- विक्रमदेव सरयम-765.50 अंक
MPPSC 2024 टॉपर्स सक्सेस स्टोरी
देवांशु शिवहरे: इंजीनियरिंग करते वक्त सीनियर से मिली प्रेरणा
रैंक 1 हासिल करने वाले एमपीपीएससी 2024 टॉपर देवांशु शिवहरे की कहानी शानदार है। शिवपुर के देवांशु ने इंदौर में इंजीनियरिंग करते वक्त सीनियर की सफलता से प्रेरणा ली। एमपीपीएससी की तैयारी शुरू की और 2022 के पहले प्रयास में कमर्शियल टैक्स इंस्पेक्टर बने। अगले प्रयास में इंटरव्यू नहीं निकाल पाए लेकिन हर नहीं मानी। गुना में जॉइनिंग के बाद इंटरव्यू की तैयारी के लिए कोचिंग की। उन्होंने गलत धारणाएं छोड़कर पढ़ाई नींद खान और अनुशासन पर ध्यान दिया जिससे सफलता मिली।
MPPSC टॉपर हर्षिता दवे: मां हिंदी टीचर बेटी बनी डिप्टी कलेक्टर
एमपीपीएससी 2024 में हर्षिता दवे ने दूसरे प्रयास में डिप्टी कलेक्टर बन कर सफलता पाई। उन्हें रैंक 5 मिला है। 2023 में फ्री क्वालिफाई की थी लेकिन मेंस नहीं निकल पाई थी। पिता डॉ विकास दवे साहित्य अकादमी में डायरेक्टर और मां सुनीता हिंदी शिक्षक हैं। डिबेट की शौकीन हर्षिता 90 से ज्यादा राष्ट्रीय व एक अंतरराष्ट्रीय डिबेट जीती हैं। उन्होंने हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस और सोशियोलॉजी से ग्रेजुएशन किया है और हिंदी पर पकड़ से लाभ मिला।- इसे बोलचाल की आसान हिंदी में रीराइट करें सेंटेंस फॉर्मेशन पूरी तरह से चेंज करके, फ्लो में समझाते हुए लिखें बेस्ट एंगल से, इंट्रो बड़ा लिखें
MPPSC टॉपर गिरिराज परिहार : किसान का बेटा अब डिप्टी कलेक्टर
एमपीपीएससी 2024 में रैंक 8 हासिल करने वाले गिरिराज परिहार ड्यूटी के साथ सेल्स सेल्फ स्टडी करते रहे। भोपाल के गिरिराज परिहार किसान के बेटे हैं। जेल प्रहरी वह साइबर सेल में कांस्टेबल रहते हुए 9 साल तक पढ़ाई जारी रखी। ड्यूटी के साथ सिर्फ स्टडी करते रहे 2022 में असिस्टेंट डायरेक्टर, एजुकेशन बने और अब डिप्टी कलेक्टर बने हैं। उन्होनें गिव अप न करना और अपडेटेड रहना उनकी सफलता का मंत्र रहा।
एमपीपीएससी मुख्य परीक्षा परिणाम 2024 पीडीएफ जारी
एमपीपीएससी (मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग) ने 12 सितंबर 2025 को एमपीपीएससी मेन्स फाइनल रिजल्ट 2024 घोषित कर दिया है। इस पीडीएफ में उन सभी उम्मीदवारों की अंतिम चयन सूची (मेरिट लिस्ट) दी गई है, उन्होंने सभी चरण (मुख्य परीक्षा + इंटरव्यू) पास कर लिए हैं. उम्मीदवार अपना रोल नंबर, नाम, श्रेणी और आवंटित पद इस सूची में देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें- यूपीएससी मेन्स रिजल्ट 2025 कब आएगा और कैसे चेक करें, जानिए लेटेस्ट अपडेट
कब हुई थी परीक्षा मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा 2024
राज्य सेवा मुख्य परीक्षा (2024) 21 से 26 अक्टूबर तक आयोजित की गई थी. 110 पदों के लिए ये एग्जाम हुए थे. इसमें करीब तीन हजार से ज्यादा उम्मीदवार बैठे थे.
ये भी पढ़ें- BPSC 71st Prelims 2025 आज, 9:30 बजे खुलेगा सेंटर 11 के बाद एंट्री बंद, जानिए नई गाइडलाइंस
