मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग में 1456 पदों के लिए निकली भर्ती, जानिए उम्मीदवारों के पास क्या होनी चाहिए योग्यता

Published : Jan 20, 2023, 06:54 PM IST
jobs today

सार

आवेदन पत्र भरने के बाद अगर उसमें किसी तरह की गलती चली जाए या फिर कोई अपडेट करना हो तो उम्मीदवार 21 जनवरी 2023 से 21 फरवरी 2023 तक आवेदन में बदलाव कर सकते हैं। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के तहत मेडिकल अफसर पद पर यह भर्ती निकाली गई है।

करियर डेस्क। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने 1456 चिकित्सा अधिकारियों यानी मेडिकल अफसरों (लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग) की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 19 फरवरी 2023 है।

आवेदन पत्र भरने के बाद अगर उसमें किसी तरह की गलती चली जाए या फिर कोई अपडेट करना हो तो उम्मीदवार 21 जनवरी 2023 से 21 फरवरी 2023 तक आवेदन में बदलाव कर सकते हैं। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के तहत मेडिकल अफसर पद पर यह भर्ती निकाली गई है। आवेदन करने के लिए यहां डायरेक्ट लिंक दिया गया है। इसके लिए उम्र सीमा और फीस भी निर्धारित की गई है, जिसकी डिटेल नीचे दी गई है।

एमपीपीएससी एमओ भर्ती 2023 वैकेंसी डिटेल: यह रिक्रूटमेंट ड्राइव मेडिकल अफसर के 1456 खाली पदों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है।

एमपीपीएससी एमओ भर्ती 2023 एज लिमिट: योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवारों की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

एमपीपीएससी एमओ भर्ती 2023 एप्लिकेशन फीस: अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 1000 रुपए और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपए का भुगतान करना होगा।

एमपीपीएससी एमओ भर्ती 2023 जानिए आवेदन कैसे करें

  • उम्मीदवार मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in को ओपन करें।
  • वेबसाइट के होमपेज पर ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद चिकित्सा अधिकारी यानी मेडिकल अफसर (लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग) के तहत एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां मांगी गई जरूरी डिटेल दर्ज करें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
  • इसके बाद एप्लिकेशन को डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकालकर रख लें। 

खबरें और भी हैं..

IIT-Gandhinagar के प्रोफेसर ने ट्विटर पर शेयर की 2 फोटो और बताइ ऐसी बात.. पढ़िए क्या कहा

IAS Success Story: बेहद दर्दनाक थे जिंदगी के कुछ मोड़, मगर इस लड़की ने कभी टारगेट से नहीं किया समझौता

PREV

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?