
करियर डेस्क। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने 1456 चिकित्सा अधिकारियों यानी मेडिकल अफसरों (लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग) की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 19 फरवरी 2023 है।
आवेदन पत्र भरने के बाद अगर उसमें किसी तरह की गलती चली जाए या फिर कोई अपडेट करना हो तो उम्मीदवार 21 जनवरी 2023 से 21 फरवरी 2023 तक आवेदन में बदलाव कर सकते हैं। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के तहत मेडिकल अफसर पद पर यह भर्ती निकाली गई है। आवेदन करने के लिए यहां डायरेक्ट लिंक दिया गया है। इसके लिए उम्र सीमा और फीस भी निर्धारित की गई है, जिसकी डिटेल नीचे दी गई है।
एमपीपीएससी एमओ भर्ती 2023 वैकेंसी डिटेल: यह रिक्रूटमेंट ड्राइव मेडिकल अफसर के 1456 खाली पदों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है।
एमपीपीएससी एमओ भर्ती 2023 एज लिमिट: योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवारों की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
एमपीपीएससी एमओ भर्ती 2023 एप्लिकेशन फीस: अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 1000 रुपए और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपए का भुगतान करना होगा।
एमपीपीएससी एमओ भर्ती 2023 जानिए आवेदन कैसे करें
IIT-Gandhinagar के प्रोफेसर ने ट्विटर पर शेयर की 2 फोटो और बताइ ऐसी बात.. पढ़िए क्या कहा
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi