क्या आप जानते हैं “अंधे के हाथ बटेर लगना" का मतलब?

Muhavare in Hindi: हिंदी भाषा मुहावरों से भरपूर है जो हमारे भावों और विचारों को रोचक तरीके से व्यक्त करते हैं। आइए जानते हैं कुछ अनसुने मुहावरों के बारे में जो आपके ज्ञान को बढ़ा देंगे।

Anita Tanvi | Published : Sep 23, 2024 1:39 PM IST

Muhavare in Hindi: मुहावरे हमारी भाषा को और भी समृद्ध और जीवंत बना देते हैं। इनमें गहराई, भाव और सीख छिपी होती है, जो एक छोटे से वाक्य में बड़ी बात कह देती है। मुहावरे और उसके अर्थ से संबंधित क्वेश्चन स्कूल कॉलेज के हिंदी लैंग्वेज एग्जाम और कंपीटिटिव एग्जास में भी पूछे जाते हैं। आइए जानते हैं कुछ अनसुने और रोचक मुहावरों के बारे में, जो आपके ज्ञान को और बढ़ा देंगे। 

मुहावरा- “सिर मुंड़ाते ही ओले पड़ना”

Latest Videos

मुहावरे का अर्थ: कोई काम शुरू होते ही उसमें मुसीबतें आना। यह मुहावरा उस समय उपयोग होता है जब किसी नए काम की शुरुआत में ही समस्याएं या परेशानियाँ आने लगती हैं।

मुहावरा- “ठन-ठन गोपाल"

मुहावरे का अर्थ: पूरी तरह से कंगाल होना। जब किसी के पास बिल्कुल भी पैसे न हों और वह पूरी तरह कंगाल हो जाए, तब इस मुहावरे का इस्तेमाल किया जाता है।

मुहावरा- “सौ सुनार की, एक लोहार की"

मुहावरे का अर्थ: बार-बार छोटी कोशिशों से बेहतर एक बड़ी, प्रभावशाली कोशिश। यह मुहावरा बताता है कि सौ छोटी-छोटी कोशिशों से ज्यादा असर एक बड़ी और ताकतवर कोशिश से होता है। जैसे लोहार की एक चोट सुनार की सौ चोटों पर भारी पड़ती है।

मुहावरा- “चिराग तले अंधेरा"

मुहावरे का अर्थ: जो चीज सबसे पास होती है, वही सबसे कम नजर आती है। यह मुहावरा उस स्थिति के लिए है जब हम दूसरों की कमियां तो देख लेते हैं, लेकिन अपने आस-पास या खुद की कमी नहीं देख पाते।

मुहावरा- “रंग में भंग डालना"

मुहावरे का अर्थ: किसी खुशी के माहौल को खराब कर देना। जब कोई व्यक्ति किसी उत्सव या खुशी के माहौल में कोई ऐसा काम कर देता है जिससे सबका मूड खराब हो जाए, तो इस मुहावरे का इस्तेमाल किया जाता है।

मुहावरा- “बिल्ली के भाग्य से छींका टूटना"

मुहावरे का अर्थ: किसी अनहोनी या अचानक मिली खुशकिस्मती से फायदा उठाना।यह मुहावरा तब उपयोग होता है जब किसी को अचानक बिना मेहनत किए किस्मत से कुछ अच्छा मिल जाता है, जैसे बिल्ली के सामने अचानक खाना गिर जाना।

मुहावरा- “ठगा सा रह जाना"

मुहावरे का अर्थ: किसी अप्रत्याशित घटना से हैरान रह जाना। यह मुहावरा तब उपयोग होता है जब कोई व्यक्ति किसी घटना या स्थिति से इतना चौंक जाता है कि कुछ समझ ही नहीं पाता और असहाय महसूस करता है।

ये भी पढ़ें

क्या आप जानते हैं “दांतों तले उंगली दबाना” का मतलब?

IQ Test: पानी में डूबती नहीं, लेकिन तैरती भी नहीं... आसान नहीं जवाब!

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों वापस लौटाई फाइल