क्या आप जानते हैं "गले का हार होना" का मतलब

Interesting Hindi Muhavare and Meanings: मुहावरे हमारी भाषा को रोचक और असरदार बनाते हैं। मुहावरों का मतलब सिर्फ शब्दों से कहीं गहरा होता है। जानिए ऐसे ही कुछ रोचक मुहावरों और उनके अर्थ के बारे में।

Interesting Hindi Muhavare and Meanings: मुहावरे हमारी रोजमर्रा की बातचीत को मजेदार और असरदार बनाने का आसान तरीका हैं। ये खास वाक्य होते हैं, जिनका सीधा मतलब कुछ और होता है, लेकिन असल में ये किसी गहरी या छिपी बात को मजेदार तरीके से समझाने के लिए इस्तेमाल होते हैं। जैसे, "आसमान से गिरे, खजूर में अटके" का मतलब सिर्फ गिरने और अटकने से नहीं, बल्कि एक मुश्किल से निकलकर दूसरी मुश्किल में फंसने से है। हिंदी में ऐसे कई मुहावरे हैं, जो बातें बोलने का मजा बढ़ा देते हैं और हमारी भाषा को और दिलचस्प बना देते हैं। जानिए ऐसे ही रोचक मुहावरे और उनके अर्थ।

मुहावरा- "हाथ मलना"

Latest Videos

मुहावरे का अर्थ: पछतावा करना। जब कोई व्यक्ति किसी खोए हुए अवसर या गलती पर गहरा पछतावा महसूस करता है, तो वह ‘हाथ मलने’ लगता है। इसका मतलब होता है कि अब कुछ करने का समय निकल चुका है और पछतावे के सिवा कुछ नहीं बचा।

मुहावरा- "नाक कटना"

मुहावरे का अर्थ: अपमान होना या इज्जत का नुकसान होना। जब किसी व्यक्ति की सामाजिक प्रतिष्ठा पर आंच आती है, तब कहा जाता है कि उसकी ‘नाक कट गई’। यह मुहावरा सम्मान के साथ जुड़ा हुआ है और नाक को सम्मान का प्रतीक माना जाता है।

मुहावरा- "दूसरों के कंधे पर बंदूक रखना"

मुहावरे का अर्थ: किसी और को इस्तेमाल कर अपने काम निकालना। जब कोई व्यक्ति अपने काम या लाभ के लिए किसी और का इस्तेमाल करता है, तो इसे कहा जाता है कि वह ‘दूसरों के कंधे पर बंदूक रखता है’। यानी वह खुद कोई जोखिम नहीं लेता, बल्कि दूसरे के जरिए अपना फायदा कर लेता है।

मुहावरा- "ठंडे बस्ते में डालना"

मुहावरे का अर्थ: किसी काम को लंबे समय तक के लिए टाल देना। जब कोई महत्वपूर्ण काम या योजना को बिना ध्यान दिए लम्बे समय तक अनदेखा किया जाता है या ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है, तो इसका मतलब होता है कि अब उस पर जल्दी ध्यान नहीं दिया जाएगा।

मुहावरा- "गले का हार होना"

मुहावरे का अर्थ: किसी पर निर्भर होना या किसी के साथ मजबूरन जुड़े रहना। यह मुहावरा तब इस्तेमाल होता है जब कोई व्यक्ति या चीज किसी के लिए बोझ या मजबूरी बन जाती है, जिसे वह चाहकर भी छोड़ नहीं सकता। जैसे गले का हार, जिसे उतारना आसान नहीं होता।

मुहावरा- "दोनों हाथों से लूटना"

मुहावरे का अर्थ: अत्यधिक लाभ उठाना। जब कोई व्यक्ति किसी अवसर का पूरा-पूरा फायदा उठाता है और अत्यधिक लाभ लेता है, तब यह मुहावरा कहा जाता है। यह लूटने के संदर्भ में होता है, लेकिन सकारात्मक या नकारात्मक दोनों ही रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें

क्या आप जानते हैं "हाथ कंगन को आरसी क्या" का मतलब?

4 बार नॉमिनेशन, फिर भी गांधी को क्यों नहीं मिला नोबेल शांति पुरस्कार?

Share this article
click me!

Latest Videos

कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश