क्या आप जानते हैं "गले का हार होना" का मतलब

Published : Oct 02, 2024, 10:06 AM IST
Interesting muhavare

सार

Interesting Hindi Muhavare and Meanings: मुहावरे हमारी भाषा को रोचक और असरदार बनाते हैं। मुहावरों का मतलब सिर्फ शब्दों से कहीं गहरा होता है। जानिए ऐसे ही कुछ रोचक मुहावरों और उनके अर्थ के बारे में।

Interesting Hindi Muhavare and Meanings: मुहावरे हमारी रोजमर्रा की बातचीत को मजेदार और असरदार बनाने का आसान तरीका हैं। ये खास वाक्य होते हैं, जिनका सीधा मतलब कुछ और होता है, लेकिन असल में ये किसी गहरी या छिपी बात को मजेदार तरीके से समझाने के लिए इस्तेमाल होते हैं। जैसे, "आसमान से गिरे, खजूर में अटके" का मतलब सिर्फ गिरने और अटकने से नहीं, बल्कि एक मुश्किल से निकलकर दूसरी मुश्किल में फंसने से है। हिंदी में ऐसे कई मुहावरे हैं, जो बातें बोलने का मजा बढ़ा देते हैं और हमारी भाषा को और दिलचस्प बना देते हैं। जानिए ऐसे ही रोचक मुहावरे और उनके अर्थ।

मुहावरा- "हाथ मलना"

मुहावरे का अर्थ: पछतावा करना। जब कोई व्यक्ति किसी खोए हुए अवसर या गलती पर गहरा पछतावा महसूस करता है, तो वह ‘हाथ मलने’ लगता है। इसका मतलब होता है कि अब कुछ करने का समय निकल चुका है और पछतावे के सिवा कुछ नहीं बचा।

मुहावरा- "नाक कटना"

मुहावरे का अर्थ: अपमान होना या इज्जत का नुकसान होना। जब किसी व्यक्ति की सामाजिक प्रतिष्ठा पर आंच आती है, तब कहा जाता है कि उसकी ‘नाक कट गई’। यह मुहावरा सम्मान के साथ जुड़ा हुआ है और नाक को सम्मान का प्रतीक माना जाता है।

मुहावरा- "दूसरों के कंधे पर बंदूक रखना"

मुहावरे का अर्थ: किसी और को इस्तेमाल कर अपने काम निकालना। जब कोई व्यक्ति अपने काम या लाभ के लिए किसी और का इस्तेमाल करता है, तो इसे कहा जाता है कि वह ‘दूसरों के कंधे पर बंदूक रखता है’। यानी वह खुद कोई जोखिम नहीं लेता, बल्कि दूसरे के जरिए अपना फायदा कर लेता है।

मुहावरा- "ठंडे बस्ते में डालना"

मुहावरे का अर्थ: किसी काम को लंबे समय तक के लिए टाल देना। जब कोई महत्वपूर्ण काम या योजना को बिना ध्यान दिए लम्बे समय तक अनदेखा किया जाता है या ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है, तो इसका मतलब होता है कि अब उस पर जल्दी ध्यान नहीं दिया जाएगा।

मुहावरा- "गले का हार होना"

मुहावरे का अर्थ: किसी पर निर्भर होना या किसी के साथ मजबूरन जुड़े रहना। यह मुहावरा तब इस्तेमाल होता है जब कोई व्यक्ति या चीज किसी के लिए बोझ या मजबूरी बन जाती है, जिसे वह चाहकर भी छोड़ नहीं सकता। जैसे गले का हार, जिसे उतारना आसान नहीं होता।

मुहावरा- "दोनों हाथों से लूटना"

मुहावरे का अर्थ: अत्यधिक लाभ उठाना। जब कोई व्यक्ति किसी अवसर का पूरा-पूरा फायदा उठाता है और अत्यधिक लाभ लेता है, तब यह मुहावरा कहा जाता है। यह लूटने के संदर्भ में होता है, लेकिन सकारात्मक या नकारात्मक दोनों ही रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें

क्या आप जानते हैं "हाथ कंगन को आरसी क्या" का मतलब?

4 बार नॉमिनेशन, फिर भी गांधी को क्यों नहीं मिला नोबेल शांति पुरस्कार?

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

SSC CGL Tier 1 Result 2025: जानें कब आयेगा टियर 1 रिजल्ट और कैसे चेक करें अपना स्कोर
Board Exam Preparation: बिना टेंशन ऐसे करें पढ़ाई, नंबर आएंगे शानदार