
Create 3D Miniature Online: आजकल सोशल मीडिया पर एक नया AI ट्रेंड खूब वायरल हो रहा है, जिसे लोग “Nano Banana” कह रहे हैं। यह ट्रेंड खास इसलिए भी लोकप्रिय हुआ है क्योंकि इससे कोई भी व्यक्ति अपने, अपने दोस्तों या पालतू जानवर के छोटे-छोटे 3D मिनिएचर बना सकता है। यह मिनिएचर बेहद रियलिस्टिक दिखता है। खास बात यह है कि इसे बनाने के लिए आपको कोई टेक्निकल नॉलेज या पैसा लगाने की जरूरत नहीं है। Google के AI प्लेटफॉर्म Gemini की मदद से आप कुछ ही मिनटों में अपना मिनिएचर तैयार कर सकते हैं। यह ट्रेंड अब भारत में भी तेजी से फैल रहा है। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने खुद अपना मिनिएचर सोशल मीडिया पर शेयर किया और कहा कि उनके फॉलोअर्स ने उन्हें यह ट्रेंड आजमाने के लिए प्रेरित किया।
ये भी पढ़ें- 2025 में करियर ग्रोथ के लिए कौन-सी डेटा साइंस मास्टर्स डिग्री है बेस्ट?
क्रिएटिव स्किल्स सीखने का मौका- डिजिटल आर्ट, ग्राफिक डिजाइन और AI टूल्स में एक्सपीरियंस बढ़ता है।
सोशल मीडिया पोर्टफोलियो बनाना- कंटेंट क्रिएटर्स और डिजिटल मार्केटर्स इसे अपने ब्रांड के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
AI टेक्नोलॉजी की समझ- छात्र और युवा इसे सीखकर AI और 3D मॉडलिंग की बेसिक समझ हासिल कर सकते हैं।
फ्री और आसान टूल- बिना पैसे खर्च किए कोई भी इसे ट्राई कर सकता है और अपनी क्रिएटिविटी दिखा सकता है।
Nano Banana सिर्फ सोशल मीडिया के लिए मजेदार ट्रेंड नहीं है। यह AI क्रिएशन सीखने और अपने करियर में नए अवसर बनाने का तरीका भी है। अगर आप डिजिटल आर्ट, कंटेंट क्रिएशन या AI में करियर बनाना चाहते हैं, तो ऐसे ट्रेंड को फॉलो करने और क्रिएट करने का मौका मिस न करें।
ये भी पढ़ें- आने वाले सालों में छाएंगे ये टॉप 5 MBA कोर्स, जॉब मार्केट में होगी जबरदस्त डिमांड
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi