NCL Apprentice Recruitment 2025: 1765 अपरेंटिस पदों पर वैकेंसी, योग्यता और प्रक्रिया समेत पूरी डिटेल यहां

सार

NCL Apprentice Jobs 2025: NCL में अपरेंटिस के 1765 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक व योग्य कैंडिडेट 18 मार्च तक nclcil.in पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। योग्यता, आयु सीमा और चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी यहांं पढ़ें।

NCL Apprentice Recruitment 2025: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) ने 1765 अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार NCL की ऑफिशियल वेबसाइट (nclcil.in) के जरिए 12 मार्च 2025 से 18 मार्च 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। NCL अपरेंटिस भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट योग्यता, उम्र सीमा और मिलने वाल स्टाइपेंड की डिटेल आगे चेक करें।

NCL अपरेंटिस भर्ती 2025: वैकेंसी डिटेल्स, सैलरी

NCL अपरेंटिस भर्ती 2025 के तहत कुल रिक्त पदों की संख्या 1765 है। इस भर्ती के जरिए ग्रेजुएट, डिप्लोमा और ट्रेड अपरेंटिस के पद भरे जाएंगे। जिसमें ग्रेजुएट अपरेंटिस के 152 पद, डिप्लोमा अपरेंटिस के 597 पद, ट्रेड अपरेंटिस के 941 पद शामिल हैं। चयनित उम्मीदवारों को 7700 से लेकर 9000 रुपए तक पोस्ट वाइज अलग-अलग मंथली स्टाइपेंड दिया जाएगा।

Latest Videos

NCL अपरेंटिस भर्ती 2025: आवेदन करने के लिए जरूरी योग्यता

NCL अपरेंटिस भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट को बता दें कि पदों के अनुसार एजुकेशनल क्वालिफिकेशन अलग-अलग है। ऐसे में सही और डिटेल शैक्षिक योग्यता की जानकारी के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ना होगा। ऑफिशियल नोटिफिकेशन का लिंक नीचे उपलब्ध है।

NCL Apprentice Recruitment 2025 Detailed Notification

NCL भर्ती 2025: आयु सीमा

NCL अपरेंटिस भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 26 वर्ष (1 मार्च 2025 को) होनी चाहिए। यानी, वैसे कैंडिडेट जिनका जन्म 2 मार्च 1999 से 2 मार्च 2007 के बीच हुआ है, वे इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

NCL Apprentice Recruitment 2025: सेलेक्शन प्रोसेस

ग्रेजुएट और डिप्लोमा अपरेंटिस पदों के लिए उम्मीदवारों की ग्रेजुएशन/डिप्लोमा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार होगी। जबकि आईटीआई ट्रेड अपरेंटिस पदों के लिए मैट्रिकुलेशन और ITI (NTC/STC) के अंकों का एवरेज निकालकर मेरिट बनाई जाएगी।

NCL Recruitment 2025: इंपोर्टेंट डेट्स

  • ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत: 12 मार्च 2025
  • अप्लाई करने की लास्ट डेट: 18 मार्च 2025
  • मेरिट लिस्ट में शामिल उम्मीदवारों की जॉइनिंग: 24 मार्च 2025 से शुरू

NCL Apprentice Recruitment 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले NCL की ऑफिशियल वेबसाइट nclcil.in पर जाएं।
  • रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाकर अपरेंटिस भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलने पर ‘Apply Online’ पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फॉर्म भरें।
  • अगर कोई आवेदन शुल्क है तो उसका भुगतान करें।
  • सबमिट करने के बाद कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें।
  • फ्यूचर रेफरेंस के लिए आवेदन की प्रिंट कॉपी सुरक्षित रखें।
  • भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट nclcil.in पर विजिट करें।

NCL Apprentice Recruitment 2025 Direct Link to Apply

Share this article
click me!

Latest Videos

ट्रंप के टैरिफ से दुनिया की अर्थव्यवस्था में 'सुनामी'?, एक्सपर्ट Abhishek Khare से जानें डर की वजह
Manoj Kumar के अंतिम संस्कार में अमिताभ बच्चन भावुक, दिखे अभिषेक, सलीम खान-प्रेम चोपड़ा