
Mahesh Kumar NEET UG 2025 Topper Success Story: लाखों मेडिकल स्टूडेंट्स का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज शनिवार, 14 जून 2025 को NEET UG 2025 के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। जो छात्र इस मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम में शामिल हुए थे, वे अपना स्कोर ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in या examinationservices.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। इस बार नीट में 22 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था। लेकिन इन सबके बीच राजस्थान के महेश कुमार ने बाजी मारते हुए ऑल इंडिया रैंक-1 हासिल की है।
महेश कुमार, जो राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले से आते हैं, ने NEET UG 2025 में 99.9999547 पर्सेंटाइल स्कोर करके देशभर में पहला स्थान हासिल किया है। उन्हें 720 में 686 नंबर हासिल किए। महेश का जन्म 3 अगस्त 2008 को हुआ था और वे जनरल कैटेगरी से परीक्षा में शामिल हुए थे। महेश के पिता का नाम रमेश कुमार और माता का नाम हेमलता भगवानी है। दोनों टीचर हैं। महेश कुमार के अनुसार मेहनत, अनुशासन और परिवार का साथ उन्हें इस मुकाम तक लाया है। उन्होंने बताया कि माता-पिता ने पूरा सपोर्ट किया लेकिन कभी नंबर को लेकर दबाव नहीं बनाया।
महेश शुरू में UPSC की तैयारी करना चाहते थे और आर्ट्स लेने का मन बना चुके थे। लेकिन उनकी बहन हिमांशी ने उन्हें बायोलॉजी लेने की सलाह दी। बहन की बात मानते हुए उन्होंने मेडिकल की राह चुनी और यहीं से उनका NEET का सफर शुरू हुआ।
महेश ने पिछले तीन साल सीकर के एक कोचिंग संस्थान में पढ़ाई की। 10वीं में उन्होंने 97.17% और 12वीं में 90.80% मार्क्स हासिल किए थे, जो उनकी मेहनत और लगन को दिखाता है। महेश के अनुसार वे सामान्य दिनों में रोज 6-7 घंटे पढ़ाई करते थे। लेकिन एग्जाम से करीब 10 दिन पहले उन्होंने पढ़ाई का समय थोड़ा कम कर दिया, सिर्फ 4-5 घंटे ताकि माइंड रिलैक्स रहे और प्रेशर में कोई चीज दिमाग से ना निकले।
महेश का कहना है कि जब उन्होंने पेपर दिया, तो उन्हें नहीं लगा था कि वे टॉप करेंगे। लेकिन जब रिजल्ट आया और उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की, तो पूरे परिवार में खुशी का माहौल बन गया। भविष्य के नीट उम्मीदवारों को महेश ने एक बेहद सटीक और काम का मैसेज दिया- अगर टेस्ट में नंबर कम आते हैं तो परेशान मत होइए। टीचर्स, मेंटर्स और घरवालों से बात कीजिए। अपना तनाव शेयर कीजिए और हमेशा मेहनत करते रहिए।
जहां महेश कुमार ने टॉप किया, वहीं महिलाओं में दिल्ली की अविका अग्रवाल सबसे ऊपर रहीं। उन्होंने 99.9996832 पर्सेंटाइल स्कोर किया और ऑल इंडिया रैंक 5 पाई।
यहां देखें NEET UG 2025 के टॉप 10 टॉपर्स की पूरी लिस्ट
रैंक-नाम-लिंग-कैटेगरी-पर्सेंटाइल-राज्य
1-महेश कुमार-पुरुष-जनरल-99.9999547-राजस्थान
2-उत्कर्ष अवधिया-पुरुष-जनरल-99.9999095-मध्य प्रदेश
3-कृष्ण जोशी-पुरुष-जनरल-99.9998189-महाराष्ट्र
4-मृणाल किशोर झा-पुरुष-जनरल-99.9998189-दिल्ली (NCT)
5-अविका अग्रवाल-महिला-जनरल-99.9996832-दिल्ली (NCT)
6-जेनिल विनोदभाई भयानी-पुरुष-जनरल-99.9996832-गुजरात
7-केशव मित्तल-पुरुष-जनरल-99.9996832-पंजाब
8-झा भव्य चिराग-पुरुष-जनरल-99.9996379-गुजरात
9-हर्ष केदावत-पुरुष-जनरल-99.9995474-दिल्ली (NCT)
10-आरव अग्रवाल-पुरुष जनरल-99.9995474-महाराष्ट्र