NEET PG 2024 एग्जाम जुलाई के पहले सप्ताह में, इस साल नेशनल एग्जिट टेस्ट नहीं, जानें रजिस्ट्रेशन कब से?

Published : Jan 08, 2024, 09:32 AM ISTUpdated : Jan 08, 2024, 09:49 AM IST
NEET PG 2024 Exam

सार

NEET PG काउंसलिंग प्रक्रिया अगस्त, 2024 के पहले सप्ताह में शुरू होने की संभावना है। जबिक परीक्षा जुलाई के पहले सप्ताह में होने की संभावना है। जानिए NEET PG 2024 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कब से शुरू हो रही है।

NEET PG 2024 Exam: सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा-स्नातकोत्तर परीक्षा (NEET PG 2024 Exam) जुलाई के पहले सप्ताह में और काउंसलिंग अगस्त के पहले सप्ताह में आयोजित होने की संभावना है। वहीं इस साल नेशनल एग्जिट टेस्ट (NExT) आयोजित नहीं किया जाएगा। हाल ही में अधिसूचित "स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा विनियम, 2023" (Post-Graduate Medical Education Regulations, 2023) के अनुसार, जिसने पोस्ट ग्रेजुएट मेडिककल एजुकेशन (संशोधन) रेगुलेशन, 2018 को रिप्लेस कर दिया है, मौजूदा एनईईटी-पीजी परीक्षा तब तक जारी रहेगी जब तक कि पीजी प्रवेश के उद्देश्य से प्रस्तावित एनईएक्सटी चालू नहीं हो जाता। .

इससे पहले NEET PG 2024 परीक्षा 3 मार्च, 2024 को 

बता दें कि एनईईटी-पीजी एक पात्रता-सह-रैंकिंग परीक्षा (NEET-PG is an eligibility-cum-ranking examination) है जो राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग अधिनियम, 2019 के तहत विभिन्न एमडी/एमएस और पीजी डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन के लिए सिंगल एंट्रेस एग्जाम के रूप में निर्धारित है। हालांकि इससे पहले NEET PG 2024 परीक्षा 3 मार्च, 2024 को निर्धारित की गई थी। जबकि पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार अब नीट पीजी 2024 परीक्षा जुलाई में आयोजित किये जाने की संभावना है। कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे सटीक जानकारी के लिए ऑफिशियल घोषणा का इंतजार करें।

NEET PG 2024 परीक्षा रजिस्ट्रेशन डेट

राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (स्नातकोत्तर) या NEET PG 2024 परीक्षा तारीख पहले ही घोषित हो चुकी है और अब रजिस्ट्रेशन का इंतजार है। राष्ट्रीय बोर्ड मेडिकल साइंसेज में परीक्षा (एनबीईएमएस) की ओर से जारी तारीख के अनुसार 3 मार्च को एनईईटी पीजी 2024 जारी होनी थी। वहीं डिटेल शेड्यूल के साथ नीट पीजी 2024 एप्लीकेशन फॉर्म इसी सप्ताह जारी होने की उम्मीद है। हालांकि इस संबंध में अबतक कोई ऑफिशियल अपडेट जारी नहीं की गई है। बता दें कि पिछले साल, एनईईटी पीजी पंजीकरण 7 जनवरी को शुरू हुआ था।

एनईईटी पर अपडेट की मांग

NEET PG 2024 रजिस्ट्रेशन, एग्जाम डेट को लेकर असमंजस की स्थिति का सामना कर रहे कैंडिडेट एनईईटी पर अपडेट की मांग कर रहे हैं। फिलहाल NEET PG परीक्षा स्थगित होने से कैंडिडेट और एक्सपर्ट के बीच काफी चर्चा हो रही है। वहीं विशेषज्ञ नीट पीजी कैंडिडेट्स को सलाह दे रहे हैं कि उन्हें तारीख की परवाह किए बिना अपनी तैयारी जारी रखनी चाहिए। क्योंकि एनबीई ने परीक्षा स्थगित करने पर कोई आधिकारिक सूचना घोषित नहीं की है।

ये भी पढ़ें

ये 5 देश भारतीय छात्रों को देते हैं मुफ्त शिक्षा, कोर्स, यूनिवर्सिटी

राजल अरोड़ा कौन हैं? इंडियन क्रिकेट टीम की एकमात्र महिला सपोर्ट स्टाफ

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

SSC CGL Tier 1 Result 2025 जारी, जानिए कैसे चेक करें स्कोर और कटऑफ
ICAI CA जनवरी 2026 परीक्षा का एडमिट कार्ड यहां से करें डाउनलोड, देखें ऑफिशियल वेबसाइट लिंक