NEET PG 2024 टेस्ट सिटी लिस्ट जारी, देने होंगे 4 ऑप्शन, आज ही ओपन होगा विंडो

Published : Jul 19, 2024, 09:50 AM ISTUpdated : Jul 19, 2024, 05:18 PM IST
NEET PG 2024 Admit Card

सार

NEET PG 2024: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज की ओर से नीट पीजी मेडिकल एंट्रेस एग्जाम टेस्ट सिटी लिस्ट जारी कर दी गई है। 23 जून 2024 को आयोजित होने वाली NEET-PG 2024 के लिए पहले जारी किए गए एडमिट कार्ड में एग्जाम सेंटर अब मान्य नहीं है। 

NEET PG 2024: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) की ओर से 11 अगस्त 2024 को आयोजित होने वाली NEET-PG परीक्षा के लिए टेस्ट सिटी लिस्ट जारी कर दिया गया है। वैसे कैंडिडेट जिन्होंने एग्जाम के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया है वे नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS)की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर लिस्ट चेक कर सकते हैं। बता दें कि 23 जून 2024 को आयोजित होने वाली NEET-PG 2024 के लिए पहले जारी किए गए एडमिट कार्ड में दिये गये एग्जाम सिटी और एग्जाम सेंटर अब मान्य नहीं हैं। एग्जाम सिटी लिस्ट के बाद परीक्षा के लिए नये एडमिट कार्ड भी जारी होंगे, जिसमें कैंडिडेट को एग्जाम सेंटर की डिटेल मिलेगी।

NEET PG 2024 test citie direct link

कैंडिडेट को डालने होंगे 4 पसंदीदा शहरों के ऑप्शन

नीट पीजी परीक्षा के लिए कैंडिडेट को 4 पसंदीदा टेस्ट सिटी के ऑप्शन दने होंगे, जहां वह परीक्षा देना चाहता है। इन टेस्ट सिटी का सेलेक्शन कैंडिडेट द्वारा अपने एनईईटी-पीजी 2024 एप्लीकेशन फॉर्म में दिये गये कॉरेस्पोंडेंस एड्रेस के भीतर उपलब्ध लिस्ट से करना होगा।

कब से भर सकेंगे एग्जाम सिटी ऑप्शन

नीट पीजी 2024 के लिए एग्जाम सिटी भरने के लिए ऑनलाइन विंडो 19 जुलाई से 22 जुलाई, 2024 तक ओपन होंगे। कैंडिडेट को इसी दौरानअपने पसंदीदा टेस्ट सिटी का ऑप्शन चुनना होगा। विंडो को एनबीईएमएस वेबसाइट https://natboard.edu.in के माध्यम से एक्सेस किया जा सकेगा। एक्सेस करने के लिए कैंडिडेट को NEET-PG 2024 एप्लीकेंट लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा।

रैंडमली अलॉट होगी एग्जाम सिटी

नीट पीजी 2024 के कैंडिडेट को टेस्ट सिटी उनके द्वारा दिये गये ऑप्शन में से रैंडमली अलॉट किया जाएगा। कैंडिडेट को कॉरेस्पोंडेंस एड्रेस के राज्य के भीतर या नजदीकी राज्यों या केंद्र शासित प्रदेशों में निकटतम उपलब्ध स्थानों में से एक में एक एग्जाम सेंटर अलॉट किया जायेगा। कैंडिडेट के भरे गये 4 विकल्पों को टेस्ट के वरीयता क्रम के रूप में नहीं माना जाएगा। यदि कैंडिडेट के कॉरेस्पोंडेंस एड्रेस वाले राज्य के भीतर या नजदीकी राज्य में भी कोई एग्जाम सेंटर अलॉट नहीं किया जा सकता है, तो आवेदक को उपलब्धता के आधार पर देश के किसी भी हिस्से में एग्जाम सेंटर दिया जायेगा।

अलॉट टेस्ट सिटी के बारे में यहां मिलेगी जानकारी

कैंडिडेट को उनके अलॉट टेस्ट सिटी के बारे में जानकारी 29 जुलाई, 2024 को उनके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर ईमेल के माध्यम से दिया जाएगा। जबकि एग्जाम सेंटर के बारे में जानकारी कैंडिडेट को उनके एडमिट कार्ड के माध्यम से मिलेगी। नीट पीजी एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड 8 अगस्त, 2024 को एनबीईएमएस वेबसाइट पर जारी किये जायेंगे। कैंडिडेट अपना एडमिट कार्ड अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का इस्तेमाल कर डाउनलोड कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें

NEET UG 2024 SC सुनवाई की 10 बड़ी बातें, फैसला 22 जुलाई को

सुप्रीम कोर्ट का आदेश: NEET-UG रिजल्ट शहर और सेंटर वार दो दिनों में करें पब्लिश

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

IBPS PO Mains Result 2025 आ गया…अब अगला कदम कौन-सा? इंटरव्यू से फाइनल मेरिट तक पूरी प्रक्रिया जानें
SSC GD Constable Salary 2026: चयनित होने पर मंथली सैलरी कितनी मिलेगी?