
NEET PG Result 2025 Date and Time: NBEMS की ओर से नीट पीजी रिजल्ट 2025 जल्द जारी होने की संभावना है। परीक्षा में शामिल देशभर के मेडिकल स्टूडेंट्स बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि रिजल्ट जारी होने के बाद इस परीक्षा में शामिल कैंडिडेट अपना स्कोर NBEMS की ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in या nbe.edu.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। NEET PG एग्जाम MD, MS, PG डिप्लोमा, DNB और कई स्पेशलाइज्ड कोर्सेस के लिए सिंगल विंडो एंट्रेंस टेस्ट है। जानिए नीट पीजी रिजल्ट 2025 की घोषणा कब होगी?
NEET PG 2025 रिजल्ट अब कभी भी जारी की जा सकती है। हालांकि अभी तक नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने रिजल्ट घोषित करने की डेट और टाइम को लेकर कोई अपडेट जारी नहीं किया है। बता दें कि NEET PG 2025 का रिजल्ट सिर्फ इसी साल की एडमिशन प्रक्रिया यानी 2025-26 सेशन के लिए मान्य होगा। अगली बार एडमिशन के लिए इसे इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद न तो री-चेकिंग होगी और न ही री-टोटलिंग। जो स्कोर बोर्ड की तरफ से जारी होगा, वही अंतिम माना जाएगा।
इस साल NEET PG 2025 की परीक्षा 3 अगस्त 2025 को एक ही शिफ्ट में सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की गई थी। परीक्षा में कुल 200 ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे गए थे। हर सवाल में चार ऑप्शन दिए गए थे, जिनमें से सही जवाब चुनना था। परीक्षा का कुल समय 3 घंटे 30 मिनट रखा गया था।
इस एग्जाम में सही उत्तर पर पूरे मार्क्स मिलते हैं, लेकिन हर गलत जवाब पर 25% अंक काट लिए जाते हैं। अगर कोई सवाल छोड़ दिया जाए तो उस पर कोई मार्क्स नहीं काटा जाता है। NEET PG 2025 में जनरल और EWS कैटेगरी के लिए 50वां पर्सेंटाइल, SC, ST, OBC, PwD सहित 40वां पर्सेंटाइल और UR PwD के लिए 45वां पर्सेंटाइल जरूरी है। जो भी उम्मीदवार इस कट-ऑफ को पूरा नहीं करेंगे, उन्हें कोई मेरिट पोजिशन या रैंक नहीं दी जाएगी।
उम्मीदवार अपना स्कोर कार्ड NBEMS की वेबसाइट से अपने लॉगिन डिटेल्स डालकर डाउनलोड कर सकते हैं। ध्यान रखें कि स्कोर कार्ड सिर्फ रिजल्ट आने की तारीख से 6 महीने तक ही वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।
ये भी पढ़ें- KBC होस्ट अमिताभ बच्चन की सबसे बड़ी एजुकेशनल डिग्री कौन-सी है?
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi