स्वीडिश डेवलपर को भारत में मात्र 35,000 सैलरी का ऑफर, पूछ लिया दर्दभरा सवाल

Published : Aug 18, 2025, 06:48 PM IST
Frontend Developer India salary

सार

IT Job Market India: स्वीडिश फ्रंटेंड डेवलपर को भारत में 6 साल के अनुभव पर मात्र 35,000 रुपए की सैलरी का ऑफर मिला। कैंडिडेट ने सोशल मीडिया पर यह पोस्ट शेयर की, जिसके बाद भारत में डेवलपर्स के लिए सही सैलरी और जॉब मार्केट की स्थिति पर बहस शुरू हो गई।

Frontend Developer India salary: हाल ही में एक स्वीडिश Reddit यूजर ने भारत में फ्रंटेंड डेवलपर (Angular) की नौकरी का ऑफर शेयर किया, जिसमें छह साल के अनुभव के बावजूद उन्हें मात्र 35,000 रुपए प्रति महीने सैलरी दी जा रही थी। यूजर ने पोस्ट के अंत में लिखा, क्या मैं मूर्ख हूं जो यूरोप छोड़कर भारत जाऊं? इस सवाल ने भारतीय टेक प्रोफेशनल्स और करियर एक्सपर्ट्स के बीच बहस छेड़ दी।

यूजर्स ने चेताया- एक्सपीरिएंस के हिसाब से बेहद कम ऑफर

Reddit यूजर ने बताया कि वह हमेशा से भारत में रहना चाहते थे और भारत को उभरती हुई सुपरपावर मानते हैं। उन्होंने यह जानना चाहा कि उनके प्रोफाइल के हिसाब से यह सैलरी सामान्य है या नहीं और वर्तमान में भारत में फ्रंटेंड डेवलपर्स के लिए जॉब मार्केट कैसा है। भारतीय टेक प्रोफेशनल्स ने तुरंत इस पर आपत्ति जताई। कई लोगों ने लिखा कि 6 साल के अनुभव के लिए 35,000 रुपए बिल्कुल कम है। एक यूजर ने कहा कि इसी स्तर के अनुभव वाले डेवलपर्स को आमतौर पर 1,00,000 रुपए या उससे अधिक मंथली सैलरी मिलती है।

ये भी पढ़ें- Free AI Courses: स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स के लिए बेस्ट, यहां ऑनलाइन सीखें मशीन लर्निंग, चैटबॉट और AI एथिक्स

बढ़ती महंगाई और ऑफर की सैलरी में बड़ा अंतर

भारत के शहरों में जीवनयापन की महंगी और ऑफर की सैलरी के बीच बड़ा अंतर भी चर्चा में आया। एक यूजर ने लिखा कि, एक अच्छे सोसाइटी में 1BHK फ्लैट का किराया लगभग 25,000 रुपए प्रति माह होता है। ऐसे में बाकी 10,000 में जीवन यापन करना बेहद मुश्किल होगा।

करियर एक्सपर्ट्स की राय

विशेषज्ञों का कहना है कि भारत में शिफ्ट होने वाले विदेशी प्रोफेशनल्स को पहले मार्केट रेट, शहर का खर्च, मार्केट और लाइफ स्टाइल की पूरी जानकारी हासिल करनी चाहिए। मौजूदा समय में टेक जॉब मार्केट धीमा है और सैलरी के लिहाज से कई कंपनियों के ऑफर कमतर हैं। ऐसे ऑफर को स्वीकार करना कई बार आर्थिक रूप से नुकसानदेह हो सकता है। जो लोग भारत में करियर बनाने का सोच रहे हैं, उन्हें सही सैलरी, शहर का खर्च और मार्केट की स्थिति पहले जान लेना चाहिए।

ये भी पढ़ें- Career in Astrology: एस्ट्रोलॉजी में करियर कैसे बनाएं?

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

Sarkari Naukri 2025: दिसंबर में आवेदन के लिए खुले टॉप 5 सरकारी भर्ती, 10वीं-ग्रेजुएट तक के लिए मौका
UP Board Model Paper 2026: उत्तर प्रदेश 10वीं परीक्षा में बड़ा बदलाव, जानिए अब सवाल कैसे आएंगे?