
Frontend Developer India salary: हाल ही में एक स्वीडिश Reddit यूजर ने भारत में फ्रंटेंड डेवलपर (Angular) की नौकरी का ऑफर शेयर किया, जिसमें छह साल के अनुभव के बावजूद उन्हें मात्र 35,000 रुपए प्रति महीने सैलरी दी जा रही थी। यूजर ने पोस्ट के अंत में लिखा, क्या मैं मूर्ख हूं जो यूरोप छोड़कर भारत जाऊं? इस सवाल ने भारतीय टेक प्रोफेशनल्स और करियर एक्सपर्ट्स के बीच बहस छेड़ दी।
Reddit यूजर ने बताया कि वह हमेशा से भारत में रहना चाहते थे और भारत को उभरती हुई सुपरपावर मानते हैं। उन्होंने यह जानना चाहा कि उनके प्रोफाइल के हिसाब से यह सैलरी सामान्य है या नहीं और वर्तमान में भारत में फ्रंटेंड डेवलपर्स के लिए जॉब मार्केट कैसा है। भारतीय टेक प्रोफेशनल्स ने तुरंत इस पर आपत्ति जताई। कई लोगों ने लिखा कि 6 साल के अनुभव के लिए 35,000 रुपए बिल्कुल कम है। एक यूजर ने कहा कि इसी स्तर के अनुभव वाले डेवलपर्स को आमतौर पर 1,00,000 रुपए या उससे अधिक मंथली सैलरी मिलती है।
ये भी पढ़ें- Free AI Courses: स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स के लिए बेस्ट, यहां ऑनलाइन सीखें मशीन लर्निंग, चैटबॉट और AI एथिक्स
भारत के शहरों में जीवनयापन की महंगी और ऑफर की सैलरी के बीच बड़ा अंतर भी चर्चा में आया। एक यूजर ने लिखा कि, एक अच्छे सोसाइटी में 1BHK फ्लैट का किराया लगभग 25,000 रुपए प्रति माह होता है। ऐसे में बाकी 10,000 में जीवन यापन करना बेहद मुश्किल होगा।
विशेषज्ञों का कहना है कि भारत में शिफ्ट होने वाले विदेशी प्रोफेशनल्स को पहले मार्केट रेट, शहर का खर्च, मार्केट और लाइफ स्टाइल की पूरी जानकारी हासिल करनी चाहिए। मौजूदा समय में टेक जॉब मार्केट धीमा है और सैलरी के लिहाज से कई कंपनियों के ऑफर कमतर हैं। ऐसे ऑफर को स्वीकार करना कई बार आर्थिक रूप से नुकसानदेह हो सकता है। जो लोग भारत में करियर बनाने का सोच रहे हैं, उन्हें सही सैलरी, शहर का खर्च और मार्केट की स्थिति पहले जान लेना चाहिए।
ये भी पढ़ें- Career in Astrology: एस्ट्रोलॉजी में करियर कैसे बनाएं?