Vice President Salary: कितनी होती है भारत के उपराष्ट्रपति की सैलरी?

Published : Aug 18, 2025, 01:12 PM IST
vice president salary in india

सार

Vice President of India Salary: भारत के नए उपराष्ट्रपति के लिए उम्मीदवारों के नाम की चर्चा के बीच, जानिए भारत के उपराष्ट्रपति को कितनी सैलरी मिलती है? उन्हें मिलने वाले भत्ते, घर, गाड़ी और सुरक्षा जैसी सुविधाएं क्या-क्या हैं? पूरी डिटेल।

Vice President Salary India: भारत में इस समय उपराष्ट्रपति पद को लेकर सियासत तेज है। एनडीए और विपक्षी INDIA गठबंधन अपने-अपने उम्मीदवार को फाइनल करने में जुटे हुए हैं। खास बात यह है कि संख्या बल में एनडीए विपक्ष से कहीं आगे है, इसलिए चर्चा सबसे ज्यादा इस बात की हो रही है कि बीजेपी आखिर किस नाम पर दांव लगाएगी। माना जा रहा है कि उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार तय करने में आरएसएस की राय को भी अहमियत मिलेगी। जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफा देने से यह पद खाली हो गया है और अब सबकी निगाहें नए उपराष्ट्रपति पर टिकी हुई हैं। लेकिन इसी बीच एक सवाल लोगों के मन में उठ रहा है, देश के दूसरे सबसे बड़े संवैधानिक पद पर बैठने वाले उपराष्ट्रपति की सैलरी और सुविधाएं आखिर कैसी होती हैं? जानिए

भारत के उपराष्ट्रपति को कितनी मिलती है मंथली सैलरी?

भारत के उपराष्ट्रपति को न सिर्फ एक ऊंचा संवैधानिक दर्जा मिलता है, बल्कि इसके साथ कई तरह की सैलरी और भत्तों की सुविधा भी दी जाती है। उन्हें हर महीने 4 लाख रुपए सैलरी मिलती है। यह सैलरी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री जैसे अन्य टॉप पदों के बराबर तय की गई है। वेतन के अलावा, अलग-अलग भत्ते और अतिरिक्त सुविधाएं भी दी जाती हैं। दरअसल, उपराष्ट्रपति राज्यसभा के सभापति भी होते हैं, इसलिए उनकी सैलरी इसी आधार पर तय की जाती है।

उपराष्ट्रपति को क्या मिलती हैं सरकारी सुविधाएं?

सैलरी के अलावा उपराष्ट्रपति को कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं, जिनका पूरा खर्च भारत सरकार उठाती है। जिसमें-

सरकारी आवास: दिल्ली के लुटियंस जोन में शानदार सरकारी बंगला दिया जाता है।

गाड़ी और सुरक्षा: उन्हें सरकारी गाड़ी और हाई लेवल सिक्योरिटी मिलती है।

स्टाफ की सुविधा: कामकाज संभालने के लिए सचिवालय स्टाफ और अन्य कर्मचारी तैनात रहते हैं।

स्वास्थ्य सुविधाएं: सरकारी खर्च पर पूरी मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।

यात्रा भत्ता: देश और विदेश की ऑफिशियल यात्राओं के लिए विशेष यात्रा भत्ता और अन्य खर्च दिए जाते हैं।

ये भी पढ़ें- Jagdeep Dhankhar : जब किसान का बेटा बना देश का उपराष्ट्रपति, जानिए धनखड़ की 10 खास बातें

उपराष्ट्रपति को रिटायरमेंट के बाद कितना मिलता है पेंशन?

उपराष्ट्रपति पद से रिटायर होने के बाद भी सुविधाएं खत्म नहीं होतीं। पूर्व उपराष्ट्रपति को उनकी सैलरी का लगभग 50 प्रतिशत पेंशन के रूप में मिलता है। मौजूदा समय में यह रकम लगभग 1.5 से 2 लाख प्रतिमाह है। इसके अलावा उन्हें निजी सचिव और सहायक स्टाफ की सुविधा, कार्यालय स्पेस, घरेलू हवाई यात्रा और स्वास्थ्य सेवाएं भी दी जाती हैं। समय-समय पर सरकार इस पेंशन राशि में संशोधन भी कर सकती है।

कुल मिलाकर, उपराष्ट्रपति का पद केवल एक संवैधानिक जिम्मेदारी ही नहीं बल्कि एक सम्मानजनक और सुविधाओं से भरपूर पद भी है। यही वजह है कि इस पद पर नियुक्ति को लेकर राजनीतिक हलकों में हमेशा जबरदस्त हलचल रहती है।

ये भी पढ़ें- जगदीप धनखड़ की तरह ही टैलेंटेड हैं बेटी कामना, जानिए कितनी पढ़ी-लिखी

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?