Bihar STET 2025: बिहार में शिक्षक भर्ती से पहले क्यों सड़क पर उतर आए अभ्यर्थी?

Published : Aug 18, 2025, 05:35 PM ISTUpdated : Aug 18, 2025, 05:40 PM IST
STET Exam Delay in Bihar Sparks Protest

सार

Demand Bihar STET Exam 2025 Before Next TRE: बिहार में शिक्षक बनने वाले अभ्यर्थियों ने अगली TRE से पहले STET परीक्षा आयोजित करने की मांग को लेकर पटना में प्रदर्शन किया। जानें STET और TRE का पूरा हाल और अभ्यर्थियों की शिकायतें क्या हैं।

STET Exam Delay in Bihar Sparks Protest: बिहार में शिक्षक बनने के इच्छुक हजारों अभ्यर्थियों की चिंता बढ़ गई है। पटना में आज यानी 18 अगस्त को शिक्षक अभ्यर्थियों ने जोरदार प्रदर्शन किया और यह मांग उठाई कि अगली शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE) से पहले सेकेंडरी शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) आयोजित की जाए। अभ्यर्थियों का कहना है कि बिना STET पास किए वे सरकारी स्कूलों में शिक्षक पदों के लिए आवेदन ही नहीं कर सकते। न्यूज एजेंसी ANI और Live Hindustan के अनुसार, यह पिछले पंद्रह दिनों में दूसरा मौका है जब अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों के लिए सड़कों पर प्रदर्शन किया। 7 अगस्त को पुलिस को भी स्थिति नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा था।

STET और TRE का वर्तमान हाल, अभ्यर्थी क्यों कर रहे प्रर्दशन

बिहार सरकार ने अगली TRE की तारीख घोषित कर दी है, लेकिन STET परीक्षा 2026 में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। अभ्यर्थियों का कहना है कि इस निर्णय से उन्हें नुकसान होगा क्योंकि TRE से पहले STET पास करना अनिवार्य है। जानकारी के अनुसार, बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB), जो STET आयोजित करने के लिए जिम्मेदार है, को साल में दो बार परीक्षा आयोजित करनी होती है। लेकिन पिछले डेढ़ साल से यह परीक्षा आयोजित नहीं हुई है, जिससे हजारों शिक्षक बनने के इच्छुक अभ्यर्थियों की उम्मीदें ठंडी पड़ गई हैं। नीचे देखें प्रदर्शन का वीडियो-

 

 

ये भी पढ़ें- Maharashtra Police Bharti 2025: महाराष्ट्र में 15000 पुलिस कांस्टेबलों की भर्ती को मंजूरी, उम्र सीमा पार कर चुके उम्मीदवारों को भी मौका

STET परीक्षा TRE से पहले क्यों जरूरी?

बिहार में सरकारी शिक्षक बनने के लिए बिना STET पास किए अभ्यर्थी सरकारी माध्यमिक स्कूलों में शिक्षक पदों के लिए आवेदन नहीं कर सकते। यह एक तरह से अर्हता प्रमाण है, जो साबित करती है कि अभ्यर्थी में शिक्षक बनने की योग्यता और क्षमता है।नियुक्ति प्रक्रिया की बात करें तो STET पास करने वाले ही अगली शिक्षक भर्ती (TRE) में आवेदन कर सकते हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों की मांग है कि अगली TRE से पहले STET परीक्षा आयोजित हो। इस परीक्षा में देरी से अभ्यर्थियों का करियर प्रभावित होगा। अभ्यर्थियों की मांग है कि BSEB को नियमित रूप से साल में दो बार STET आयोजित करने की जिम्मेदारी निभानी चाहिए।

ये भी पढ़ें- Top 10 Sarkari Naukri August 2025: इस हफ्ते 23,000 से ज्यादा सरकारी वैकेंसी के लिए आवेदन का मौका, जानें योग्यता और लास्ट डेट

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?