NEET Result 2024 Controversy: नीट रिजल्ट की समीक्षा के लिए निवारण समिति का गठन करेगा शिक्षा मंत्रालय, जरूरत पड़ी तो दोबारा एग्जाम

Published : Jun 08, 2024, 02:59 PM ISTUpdated : Jun 08, 2024, 03:15 PM IST
NEET Result 2024 Controversy Education Ministry press conference

सार

शिक्षा मंत्रालय ने NEET UG 2024 रिजल्ट से संबंधित चिंताओं को दूर करने के लिए एक शिकायत निवारण समिति के गठन की घोषणा की है। समिति उठाये गये शिकायतों का विश्लेषण करेगी और सुनिश्चित करेगी कि सभी मुद्दों का समाधान निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से हो।

NTA NEET UG Result 2024 Row: नीट यूजी 2024 प्रश्न पत्र लीक के आरोपों और तकनीकी गड़बड़ियों ने NEET UG 2024 के नतीजों पर ग्रहण लगा दिया है। सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग उठ रही है। वहीं मामले में शिक्षा मंत्रालय की ओर से आज, 8 जून, 2024 को दोपहर 2 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन हुआ। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक शिकायत निवारण समिति के गठन की घोषणा की गई है। यह समिति उम्मीदवारों द्वारा उठाई गई शिकायतों का गहन विश्लेषण करेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि उन सभी मुद्दों का समाधान निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से किया जाए। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एनटीए निदेशक ने कहा, अगर समिति को लगता है कि दोबारा परीक्षा होनी चाहिए, तो हम इसका आयोजन करेंगे।

छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों में फैले असंतोष को दूर करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन

बता दें कि एनटीए द्वारा जारी नीट रिजल्ट से छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों में व्यापक असंतोष फैल गया है। नीट टॉपर लिस्ट मार्किंग स्कीम, क्वेश्चन पेपर लीक, ग्रेस मार्क्स आदि को लेकर कई सवाल उठाये गये। इन मुद्दों के कारण सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग उठने लगी है। इस बीच शिक्षा मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में छात्रों की इन चिंताओं को दूर करने और मुद्दों को हल करने के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में जानकारी दी।

नीट यूजी 2024 पेपर लीक होने की खबरों का खंडन

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी 2024 पेपर लीक होने की खबरों का दृढ़ता से खंडन किया है। कहा कि परीक्षा तय स्टैंडर्ड के अनुसार परीक्षा आयोजित की गई थी और ग्रेस मार्क्स से ओवरऑल रिजल्ट इफेक्ट नहीं हुआ है। साथ ही एनटीए निदेशक ने आश्वासन दिया है कि समीक्षाधीन 1,600 छात्रों के लिए परिणाम दोबारा जारी करने से प्रवेश प्रक्रिया पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

NEET UG 2024 परीक्षा में 1,563 छात्रों को दिये गये ग्रेस मार्क्स

NEET UG 2024 परीक्षा में 1,563 छात्रों को ग्रेस मार्क्स दिए गए। इन छात्रों में से 790 ग्रेस मार्क्स के कारण उत्तीर्ण होने में सफल रहे, जबकि शेष को या तो निगेटिव मार्क्स मिले या वे उत्तीर्ण नहीं हुए। बताया गया कि छात्रों के उत्तरों की दक्षता और अन्य कारकों के आधार पर ग्रेस मार्क्स का आवंटन अलग-अलग होता है। इस साल नीट परीक्षा में 23 लाख छात्र शामिल हुए थे।

ये भी पढ़ें

जानिए कैसे तैयार हुआ NEET UG Result 2024, कैसे बने 67 टॉपर्स, मार्किंग स्क्रीम, ग्रेस मार्क्स क्राइटेरिया समेत डिटेल

NEET UG 2024 रिजल्ट को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्र, दिल्ली में भी तैयारी, NSUI ने की निष्पक्ष जांच की मांग

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

कितने पढ़े-लिखे हैं बिग बॉस 19 विनर गौरव खन्ना? टीवी स्टार बनने से पहले करते थे ये नौकरी
Gaurav Khanna Wife: कितनी पढ़ी-लिखी हैं आकांक्षा चमोला? बिग बॉस 19 विनर की वाइफ को जानिए