NEET Result 2024 Controversy: नीट रिजल्ट की समीक्षा के लिए निवारण समिति का गठन करेगा शिक्षा मंत्रालय, जरूरत पड़ी तो दोबारा एग्जाम

शिक्षा मंत्रालय ने NEET UG 2024 रिजल्ट से संबंधित चिंताओं को दूर करने के लिए एक शिकायत निवारण समिति के गठन की घोषणा की है। समिति उठाये गये शिकायतों का विश्लेषण करेगी और सुनिश्चित करेगी कि सभी मुद्दों का समाधान निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से हो।

NTA NEET UG Result 2024 Row: नीट यूजी 2024 प्रश्न पत्र लीक के आरोपों और तकनीकी गड़बड़ियों ने NEET UG 2024 के नतीजों पर ग्रहण लगा दिया है। सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग उठ रही है। वहीं मामले में शिक्षा मंत्रालय की ओर से आज, 8 जून, 2024 को दोपहर 2 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन हुआ। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक शिकायत निवारण समिति के गठन की घोषणा की गई है। यह समिति उम्मीदवारों द्वारा उठाई गई शिकायतों का गहन विश्लेषण करेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि उन सभी मुद्दों का समाधान निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से किया जाए। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एनटीए निदेशक ने कहा, अगर समिति को लगता है कि दोबारा परीक्षा होनी चाहिए, तो हम इसका आयोजन करेंगे।

छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों में फैले असंतोष को दूर करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन

Latest Videos

बता दें कि एनटीए द्वारा जारी नीट रिजल्ट से छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों में व्यापक असंतोष फैल गया है। नीट टॉपर लिस्ट मार्किंग स्कीम, क्वेश्चन पेपर लीक, ग्रेस मार्क्स आदि को लेकर कई सवाल उठाये गये। इन मुद्दों के कारण सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग उठने लगी है। इस बीच शिक्षा मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में छात्रों की इन चिंताओं को दूर करने और मुद्दों को हल करने के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में जानकारी दी।

नीट यूजी 2024 पेपर लीक होने की खबरों का खंडन

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी 2024 पेपर लीक होने की खबरों का दृढ़ता से खंडन किया है। कहा कि परीक्षा तय स्टैंडर्ड के अनुसार परीक्षा आयोजित की गई थी और ग्रेस मार्क्स से ओवरऑल रिजल्ट इफेक्ट नहीं हुआ है। साथ ही एनटीए निदेशक ने आश्वासन दिया है कि समीक्षाधीन 1,600 छात्रों के लिए परिणाम दोबारा जारी करने से प्रवेश प्रक्रिया पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

NEET UG 2024 परीक्षा में 1,563 छात्रों को दिये गये ग्रेस मार्क्स

NEET UG 2024 परीक्षा में 1,563 छात्रों को ग्रेस मार्क्स दिए गए। इन छात्रों में से 790 ग्रेस मार्क्स के कारण उत्तीर्ण होने में सफल रहे, जबकि शेष को या तो निगेटिव मार्क्स मिले या वे उत्तीर्ण नहीं हुए। बताया गया कि छात्रों के उत्तरों की दक्षता और अन्य कारकों के आधार पर ग्रेस मार्क्स का आवंटन अलग-अलग होता है। इस साल नीट परीक्षा में 23 लाख छात्र शामिल हुए थे।

ये भी पढ़ें

जानिए कैसे तैयार हुआ NEET UG Result 2024, कैसे बने 67 टॉपर्स, मार्किंग स्क्रीम, ग्रेस मार्क्स क्राइटेरिया समेत डिटेल

NEET UG 2024 रिजल्ट को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्र, दिल्ली में भी तैयारी, NSUI ने की निष्पक्ष जांच की मांग

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Delhi Election 2025 से पहले आम आदमी पार्टी के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, शीशमहल पर भी उठाए सवाल
Delhi CM Atishi होंगी गिरफ्तार! Kejriwal ने बहुत बड़ी साजिश का किया खुलासा । Delhi Election 2025