जानिए कैसे तैयार हुआ NEET UG Result 2024, कैसे बने 67 टॉपर्स, मार्किंग स्क्रीम, ग्रेस मार्क्स क्राइटेरिया समेत डिटेल

Published : Jun 08, 2024, 01:54 PM ISTUpdated : Jun 08, 2024, 02:00 PM IST
neet exam 2024..jpg

सार

नीट यूजी रिजल्ट 2024 में 67 टॉपर्स कैसे बने, ग्रेस मार्क्स, मार्किंग स्किम को लेकर उठ रहे सवाल का एनटीए की ओर से डिटेल जवाब दिया गया है। इसके बाद भी छात्र प्रदर्शन पर उतर आये हैं। परीक्षा रद्द कराने की मांग हो रही है। जानिए

नीट यूजी रिजल्ट को लेकर सोशल मीडिया पर उठ रहे सवाल का एनटीए की ओर से जवाब देने के बाद भी छात्र प्रदर्शन पर उतर आये हैं। वाराणसी, कानपुर, राजस्थान जैसे शहरों में प्रोटेस्ट हो रहे हैं और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वहीं दिल्ली में भी प्रदर्शन की तैयारी की जा रही है। नीट रिजल्ट रद्द करने और दोबारा परीक्षा कराने की मांग है। नीट रिजल्ट में इस बार बड़ा बदलाव दिखा है। टॉपर्स लिस्ट उम्मीद से ज्यादा 67 रही, 1563 छात्रों को ग्रेस मार्क्स दिए गए। वहीं इस बार पिछले सालों से सबसे ज्यादा 23.33 लाख छात्र नीट परीक्षा 2024 में शामिल हुए। जानिए नीट यूजी रिजल्ट पर उठ रहे सवालों से जुड़ी बड़ी बातें।

सोशल मीडिया पर उठाये जा रहे सवाल का एनटीए की ओर से मिला डिटेल जवाब

नीट यूजी रिजल्ट को लेकर सोशल मीडिया पर उठाये जा रहे सवाल के एनटीए ने डिटेल जवाब दिये हैं और साफ कहा है कि रिजल्ट में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है। एनटीए के अधिकारियों ने इस बार नीट यूजी एग्जाम 2024 पेपर आसान होने, एक एग्जाम सेंटर से 6 टॉपर्स होने, दो छात्रों का स्कोर 718 और 719 होने और 67 टॉपर्स कैसे बने, ग्रेस मार्क्स, मार्किंग स्किम इन सभी को लेकर उठ रहे सवालों के डिटेल जवाब दिये हैं। कहा है रिजल्ट तय पैरामीटर के अनुसार ही घोषित किये गये हैं। जानिए

NEET 2024 एवरेज मार्क्स, बढ़ गया कटऑफ

एनटीए की ओर से जारी नीट रिजल्ट डिटेल के अनुसार इस साल 720 में से एवरेज मार्क्स 323.55 रहा। जेनरल कैटिगरी में नीट क्वॉलिफाईंग स्कोर 720- 164 है जबकि पिछले साल 2023 में 720 -137 था। ओबीसी, एससी, एसटी की क्वालिफाईंग मार्क्स पिछले साल 136-107 थी जबकि इस साल 163-129 हो गई है। एनटीए के अनुसार जिस साल क्वेश्चन टफ होता है उस साल कटऑफ बढ़ जाता है और जिस साल क्वेश्चन आसान होते हैं कटऑफ घट जाता है।

समय बर्बाद होने की शिकायत पर कोर्ट में दायर हुई याचिकाएं, दिये गये ग्रेस मार्क्स

एनटीए रिपोर्ट के अनुसार 5 मई 2024 को पेपर होने के बाद कुछ छात्रों ने एग्जाम में समय बर्बाद होने की शिकायत करते हुए पंजाब और हरियाणा, दिल्ली और छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में याचिकाएं दाखिल की थी। जिसके बाद NTA की हाई पावर कमिटी ने उन सभी सेंटरों की सीसीटीवी फुटेज देखी और उसके बाद अपनी रिपोर्ट दी। कमिटी की रिपोर्ट के बाद 1563 छात्रों को ग्रेस मार्क्स दिए गए।

ऐसे बनी नीट टॉपर लिस्ट, जिसमें शामिल हुए 67 स्टूडेंट्स

आंसर की पर ऑब्जेक्शन पीरिएड के दौरान एनटीए को फिजिक्स के एक क्वेश्चन के लिए 13373 चैलेंज मिल। इसकी वजह रही एनसीईआरटी के पुराने और नए किताबों में अलग-अलग आंसर का होना। जिसके बाद एनटीए को दोनों ऑप्शन सही मानने पड़े और वे सभी कैंडिडेट जिन्होंने दोनों प्रश्नों के लिए प्रयास किया था क्वेश्न के पूरे मार्क्स दिये गये। एनटीए के अनुसार जिन 67 कैंडिडेट्स को 720 नंबर मिले हैं, उनमें से 44 ऐसे हैं, जिन्हें आंसर की के रिवीजन के कारण नंबर मिले। वहीं 6 कैंडिडेट को उनका समय खराब होने के कारण ग्रेस मार्क्स मिले। जबकि नीट रिजल्ट 2024 में इस बार कुल 17 कैंडिडेटस ऐसे थे जिन्होंने परीक्षा में ओरिजिनल 720 मार्क्स हासिल किए थे। ग्रेस मार्क्स के कारण ही दो छात्रों का स्कोर 718 और 719 हुआ।

ये भी पढ़ेें

NEET UG 2024 रिजल्ट को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्र, दिल्ली में भी तैयारी, NSUI ने की निष्पक्ष जांच की मांग

गहराता जा रहा NEET 67 टॉपर मामला, क्या दोबारा होगी परीक्षा, जानिए

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

ऑफिस में प्रमोशन नहीं मिल रहा? कहीं आप में भी तो नहीं ये 5 बुरी आदतें
कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए