CBSE Supplementary Exam 2024: 10वीं, 12वीं की टेंटेटिव डेटशीट जारी, यहां चेक करें पूरा शेड्यूल

Published : Jun 08, 2024, 02:31 PM IST
CBSE Supplementary Exam 2024 tentative date sheets released

सार

CBSE Supplementary Exam 2024: सीबीएसई 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री एग्जाम टेंटेटिव डेटशीट जारी कर दी गई है। कैंडिडेट जिन्होंने सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए आवेदन किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर डेटशीट चेक कर सकते हैं।

CBSE Supplementary Exam 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की सप्लीमेंट्री एग्जाम 2024 के लिए टेंटेटिव डेटशीट जारी कर दी है। वैसे छात्र जिन्होंने सीबीएसई 10वीं, 12वीं की सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए आवेदन किया है, वे सीबीएसई की ऑफिशियल cbse.gov.in पर विजिट कर सप्लीमेंट्री एग्जाम टाइम-टेबल चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। सीबीएसई बोर्ड के अनुसार छात्रों को उन विषयों का चयन करने में मदद करने के लिए टेंटेटिव डेट शीट जारी की गई है, जिसमें वे शामिल होना चाहते हैं। फाइन डेट शीट एलओसी जमा करने की अंतिम तिथि के बाद जारी की जाएगी। टेंटेटिव डेटशीट डाउनलोड करने का लिंक नीचे भी उपलब्ध है।

सीबीएसई कक्षा 12, 10 एप्लीमेंट्री एग्जाम डेट

समय सारणी के अनुसार, सीबीएसई कक्षा 12 की एप्लीमेंट्री एग्जाम सोमवार, 15 जुलाई को आयोजित किये जायेग। पेपर की लंबाई के आधार पर, परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक या सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।.

सीबीएसई कक्षा 10 की सप्लीमेंट्री एग्जाम छह दिन आयोजित होंगे - 15 जुलाई, 16 जुलाई, 18 जुलाई, 19 जुलाई, 20 जुलाई और 22 जुलाई। ज्यादातर पेपर तीन घंटे के हैं जो सुबह 10:30 बजे से 1 : 30 बजे के बीच निर्धारित हैं, जबकि कंप्यूटर एप्लीकेशन और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के पेपर दो घंटे के होंगे जो परीक्षा के अंतिम दिन सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित होंगे।

CBSE Class 10 Supplementary exam date sheet

CBSE Class 12 Supplementary exam date sheet

एलओसी जमा करने की लास्ट डेट 15 जून

एलओसी जमा करने की अंतिम तिथि 15 जून है। सीबीएसई ने ऑफिशियल नोटिस में बताया है कि ऑनलाइन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा केवल प्राइवेट छात्रों के लिए ओपन है। रेगुलर स्कूली छात्र जो सप्लीमेंट्री या करेक्शन परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें अपने स्कूलों के माध्यम से ही अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।

सीबीएसई सप्लीमेंट्री एग्जाम सिलेबस

सप्लीमेंट्री एग्जाम बोर्ड परीक्षा के लिए निर्धारित सिलेबस के अनुसार आयोजित की जाएगी, और यह ऑफिशियल वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर उपलब्ध है। एडमिट कार्ड जारी करने को लेकर अलग से जानकारी दी जायेगी। अधिक जानकारी के लिए छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

जानिए कैसे तैयार हुआ NEET UG Result 2024, कैसे बने 67 टॉपर्स, मार्किंग स्क्रीम, ग्रेस मार्क्स क्राइटेरिया समेत डिटेल

गहराता जा रहा NEET 67 टॉपर मामला, क्या दोबारा होगी परीक्षा, जानिए

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

ऑफिस में प्रमोशन नहीं मिल रहा? कहीं आप में भी तो नहीं ये 5 बुरी आदतें
कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए